14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather: छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय, लेकिन द्रोणिका की मौजूदगी से नहीं हो रही बारिश

CG Weather: मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, मानसून छत्तीसगढ़ के आधे से अधिक हिस्सों में सक्रिया हो चुका है, लेकिन दक्षिण-पश्चिम मानसून अभी तक पर्याप्त वर्षा नहीं करा पाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Jun 21, 2025

CG Weather: छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय, लेकिन द्रोणिका की मौजूदगी से नहीं हो रही बारिश

छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय होने के बाद भी नहीं हो रही बारिश (Photo Patrika)

CG Weather: गुरुवार की रात को दुर्ग जिले में हुई 13.2 मिमी. बारिश के बाद शुक्रवार को दिनभर मौसम ठंडा हो गया। पूरे दिन बादल छाए रहे और दोपहर में हल्की वर्षा भी हुई। इसके बाद शाम के समय भी मौसम बदला और छिटपुट बूंदाबांदी बनी रही। इससे दिन का अधिकतम तापमान औसत से 3.8 डिग्री की गिरावट के बाद 32.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री नीचे आकर 21डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

यह भी पढ़ें: 17 जून को मानसून की दस्तक के बाद भी राजधानी सूखी, कुनकुरी में झमाझम बारिश

दुर्ग जिले में भले ही दिन में तापमान अभी 32.4 डिग्री है, लेकिन यह प्रदेश में सबसे अधिक गर्म जिला रहा। अन्य जिलों का तापमान जगदलपुर को छोड़कर सभी जगह लगभग 28 से 31 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, मानसून छत्तीसगढ़ के आधे से अधिक हिस्सों में सक्रिया हो चुका है, लेकिन दक्षिण-पश्चिम मानसून अभी तक पर्याप्त वर्षा नहीं करा पाया है।

पिछले 25 दिनों से बस्तर में अटका मानसून सोमवार-मंगलवार को रायपुर से होते हुए सरगुजा तक पहुंच गया है। दुर्ग जिले में भी मानसून की दस्तक हो चुकी है, लेकिन इसकी सक्रियता अभी नहीं है। इसकी प्रमुख वजह मानसून द्रोणिका की मौजूदगी है।