8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pm Awas Yojna: 400 से अधिक लोग कर रहे हैं घर मिलने का इंतजार, निगम नहीं कर रहा आवंटन…

Pm Awas Yojna: नगर निगम, भिलाई में पैसा जमा करने के बाद 8 माह से लोग किराए के मकान को छोड़ अपने आशियाना पाने के लिए निगम, भिलाई के दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं। यहां से उनको कोई तय तारीख नहीं बताई जा रही है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Sep 21, 2024

Pm Awas Yojna

Pm Awas Yojna: शांति नगर में बिल्डर्स ने मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार किया है। इसके लिए 400 से अधिक हितग्राहियों ने दस्तावेज के साथ करीब एक साल पहले आवेदन किया। नगर निगम, भिलाई में पैसा जमा करने के बाद 8 माह से लोग किराए के मकान को छोड़ अपने आशियाना पाने के लिए निगम, भिलाई के दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं। यहां से उनको कोई तय तारीख नहीं बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Pm Awas Yojna: कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा-प्रदेश में 18 लाख नए आवास देने का वादा झूठा…

केंद्र सरकार की है योजना

भारत सरकार का प्रमुख मिशन है कि बेघर लोगों के लिए छत का इंतजाम किया जाए। इसके तहत पीएम आवास योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। केंद्र सरकार किराएदारों को दस्तावेज जमा करने पर आवास तैयार कर निगम की ओर से देने का इंतजाम करती है। आवेदकों को किराए के मकान से संबंधित दस्तावेज के साथ निवासी प्रमाण पत्र, आधार व दूसरे जरूरी दस्तावेज भी जमा करने होते हैं।

8 माह पहले जमा किया रकम

मकान तैयार होने के बाद हितग्राहियों को राशि जमा करने के लिए कहा गया। तब 150 से अधिक लोगों ने राशि जमा कर दी। उनको उमीद थी कि मकान मिल जाएगा, तो किराए के मकान और किराया दोनों से ही छुटकारा मिलेगा। ऐसा हुआ नहीं। पैसा जमा करने के बाद भी वे 8 माह से किराया देकर मकान में रह रहे हैं।

32 मकान किए जा चुके हैं तैयार

पीएम आवास के तहत शांति नगर में 32 से अधिक मकान का निर्माण किया गया है। यह मकान पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। निगम ने सालभर पहले इन आवासों के लिए आवेदन मंगवाया था। तब 400 से अधिक लोगों ने आवेदन जमा किया।

लॉटरी से दिया जाएगा आवास

150 लोगों ने पैसा जमा किया है, ऐसे में 32 लोगों की लॉटरी निगम की ओर से निकाली जाएगी। खुले में लॉटरी निकाली जानी है। इस एक प्रक्रिया में विलंब होने की वजह से, हितग्राहियों को तमाम दिक्कतें हो रही है। इसमें से कई ने उधार लेकर पैसा निगम में जमा किया है। ताकि मकान मिलने के बाद किराए के मकान में जो पैसा दिया करते थे, उससे उधार छूट जाएगा। ऐसे लोग परेशान हैं।