
Pm Awas Yojna: शांति नगर में बिल्डर्स ने मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार किया है। इसके लिए 400 से अधिक हितग्राहियों ने दस्तावेज के साथ करीब एक साल पहले आवेदन किया। नगर निगम, भिलाई में पैसा जमा करने के बाद 8 माह से लोग किराए के मकान को छोड़ अपने आशियाना पाने के लिए निगम, भिलाई के दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं। यहां से उनको कोई तय तारीख नहीं बताई जा रही है।
भारत सरकार का प्रमुख मिशन है कि बेघर लोगों के लिए छत का इंतजाम किया जाए। इसके तहत पीएम आवास योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। केंद्र सरकार किराएदारों को दस्तावेज जमा करने पर आवास तैयार कर निगम की ओर से देने का इंतजाम करती है। आवेदकों को किराए के मकान से संबंधित दस्तावेज के साथ निवासी प्रमाण पत्र, आधार व दूसरे जरूरी दस्तावेज भी जमा करने होते हैं।
मकान तैयार होने के बाद हितग्राहियों को राशि जमा करने के लिए कहा गया। तब 150 से अधिक लोगों ने राशि जमा कर दी। उनको उमीद थी कि मकान मिल जाएगा, तो किराए के मकान और किराया दोनों से ही छुटकारा मिलेगा। ऐसा हुआ नहीं। पैसा जमा करने के बाद भी वे 8 माह से किराया देकर मकान में रह रहे हैं।
पीएम आवास के तहत शांति नगर में 32 से अधिक मकान का निर्माण किया गया है। यह मकान पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। निगम ने सालभर पहले इन आवासों के लिए आवेदन मंगवाया था। तब 400 से अधिक लोगों ने आवेदन जमा किया।
150 लोगों ने पैसा जमा किया है, ऐसे में 32 लोगों की लॉटरी निगम की ओर से निकाली जाएगी। खुले में लॉटरी निकाली जानी है। इस एक प्रक्रिया में विलंब होने की वजह से, हितग्राहियों को तमाम दिक्कतें हो रही है। इसमें से कई ने उधार लेकर पैसा निगम में जमा किया है। ताकि मकान मिलने के बाद किराए के मकान में जो पैसा दिया करते थे, उससे उधार छूट जाएगा। ऐसे लोग परेशान हैं।
Updated on:
21 Sept 2024 01:08 pm
Published on:
21 Sept 2024 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
