24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई के बालाजी इंडस्ट्रीज में एमपी क्राइम ब्रांच की दबिश, 50 टन चोरी का रेलपांत जब्त, कार्रवाई से हड़कंप

औद्योगिक क्षेत्र हथखोज इंजीनियरिंग पार्क स्थित बालाजी इंडस्ट्रीज में मध्यप्रदेश कटनी की आरपीएफ और जबलपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Feb 01, 2021

भिलाई के बालाजी इंडस्ट्रीज में एमपी क्राइम ब्रांच की दबिश, 50 टन चोरी का रेलपांत जब्त, कार्रवाई से हड़कंप

भिलाई के बालाजी इंडस्ट्रीज में एमपी क्राइम ब्रांच की दबिश, 50 टन चोरी का रेलपांत जब्त, कार्रवाई से हड़कंप

भिलाई. औद्योगिक क्षेत्र हथखोज इंजीनियरिंग पार्क स्थित बालाजी इंडस्ट्रीज में मध्यप्रदेश कटनी की आरपीएफ और जबलपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी। जहां कटनी से चुराई गई करीब 50 टन रेलपांत बरामद किया गया। आरपीएफ भिलाई और कटनी पोस्ट व जबलपुर आरपीएफ की संयुक्त टीम की इस छापामार कार्रवाई में भिलाई-तीन पुलिस की मदद ली गई थी। टीम ने इंडस्ट्री के अंदर से रेलपांत को जब्त किया। रेलवे संपत्ति का अवैधानिक कब्जा (आरपीयूपी एक्ट) के तहत जुर्म दर्ज किया गया। पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है।

रेल पटरी की चोरी हुई
मध्य प्रदेश कटनी से रेल पटरी की चोरी हुई थी। पुलिस के मुताबिक राजनांदगांव के शातिर चोर ने हथखोज स्थित बालाजी इंडस्ट्रीज में खपाया था। आरपीएफ कटनी और जबलपुर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने आरपीएफ भिलाई की टीम की मदद से बालाजी इंडस्ट्रीज में दबिश दी। जहां करीब 50 टन रेल संपत्ति को जब्त किया। जिसकी कीमत लाखों की बताई जा रही है। भिलाई के ट्रांसपोर्टर फर्जी बिल्टी के आधार पर ट्रक से लोहे की पटरी भिलाई से बक्सर बिहार परिवहन कर रहा था। ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़़ लिया। वाहन मालिक को पुलिस तलाश रही है।

50 टन रेलपांत बरामद किया
कमल मीना, टीआई आरपीएफ कटनी ने बताया कि आरपीएफ भिलाई व पुलिस की मदद से चोरी की रेलपांत को भिलाई की बालाजी इंडस्ट्रियल कंपनी से बरामद किया है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। विश्वास चंद्राकर, सीएसपी छावनी ने बताया कि कटनी आरपीएफ की टीम चोरी के आरोपी को पकड़ कर लाई थी। पुलिस के साथ बालाजी इंडस्ट्रीज से करीब 50 टन रेलपांत बरामद किया गया है।