15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद ने बीएसपी सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता को थमाया पत्र

कहा लीज नवीनीकरण में नोटिस पर लगाएं रोक.

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Dec 23, 2019

सांसद ने बीएसपी सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता को थमाया पत्र

सांसद ने बीएसपी सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता को थमाया पत्र

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिर्बान दासगुप्ता को दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद व इस्पात प्राधिकरण के सदस्य विजय बघेल ने पत्र दिया है। जिसमें टाउनशिप विशेष कर न्यू सिविक सेंटर, रिसाली, मरोदा बीएसपी मार्केट में लीज नवीनीकरण संबंधी उच्च स्तर से फैसला नहीं आ जाता। तब तक बीएसपी नगर सेवाएं विभाग की कार्रवाई जैसे नोटिस भेजना, बिजली काटना इस तरह की कार्रवाई को तत्काल रोक दें। भिलाई के व्यापारियों को परेशान न किया जाए।

बीएसपी ने खुद स्वीकार किया

स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने बताया कि सांसद ने पत्र में कहा है कि बीएसपी ने खुद स्वीकार किया था की राज्य शासन की मंशा व कलेक्टर दुर्ग से मिले दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रकरण को उच्च स्तर पर दिशा-निर्देश के लिए भेजा जाएगा।

क्या किए कार्रवाई
पत्र में उन्होंने बीएसपी से पूछा है कि अब तक प्रबंधन ने इस दिशा में जो पहल किया है, उसकी जानकारी दें। जब तक प्रकरण का पूरा निराकरण ना हो जो तब तक लीज नवीनीप्रकरण प्रक्रिया पर विभागीय कार्रवाई पर रोक लगाने अधिनस्थ विभाग को निर्देश दें।

दिल्ली जाकर मिले थे व्यापारी
जैन ने बताया कि इसके पहले सांसद बघेल से प्रतिनिधि नई दिल्ली में मिला था। ज्ञानचंद जैन, दिनेश सिंघल, रामकिशन मुंदडा, राम कुमार गुप्ता, श्रीनिवास खेडिय़ा, सुरेश रत्नानी, अजय कनौजिया, ज्ञानचंद बाकलीवाल मौजूद थे। इसके बाद सांसद ने सीईओ को पत्र लिखा। जिसके लिए सांसद का व्यापारियों ने आभार जताया है।