18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्ग रविशंकर स्टेडियम की जगह बनेगा मल्टीपरपस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पढ़ें खबर

रविशंकर स्टेडियम की मरम्मत के बजाए डिसमेंटल कर नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा। जहां आउटडोर व इनडोर सभी तरह के खेलों की सुविधा होगी।

2 min read
Google source verification
Durg Ravishankar Stadium

दुर्ग . रविशंकर स्टेडियम की मरम्मत के बजाए डिसमेंटल कर नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा। स्टेडियम के साथ मानस भवन और नगर चौपाटी को भी डिसमेंटल कर दिया जाएगा। इसकी जगह स्टेडियम से लगकर मल्टीपरपस स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निर्माण कराया जाएगा। जहां आउटडोर व इनडोर सभी तरह के खेलों की सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह द्वारा स्टेडियम को संवारने की घोषणा के बाद जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए प्रपोजल तैयार कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने 29 सितंबर को सुआ महोत्सव के दौरान स्टेडियम को संवारने का ऐलान किया था। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव ने स्टेडियम की दुर्दशा पर सीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए राजनांदगांव की तर्ज पर संवारने की मांग रखी थी। इस पर सीएम ने इसकी घोषणा की थी। इस पर अब अमल शुरू हो गया है। फिलहाल पीडब्ल्यूडी के अफसर स्टेडियम का सर्वे कर प्रपोजल तैयार कर रहे हैं।

एक ही परिसर में होगी हर खेल की सुविधा
स्पोर्ट्स काम्पलेक्स कैसा होगा व किस तरह की सुविधाएं होगी, इसका प्लान अभी तैयार नहीं हुआ है, लेकिन इस काम में लगे अफसरों के मुताबिक तो काम्पलेक्स में इनडोर व आउटडोर सभी खेलों के अभ्यास की सुविधा पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा बड़े आयोजनों के लिए भी जगह बनाया जाएगा।

राजेन्द्र पार्क का भी किया जाएगा अधिग्रहण
इसके लिए स्टेडियम परिसर, मानस भवन व नगर चौपाटी के अलावा दादा दादी-नाना नानी पार्क, जठार क्लब और राजेन्द्र पार्क तक चारों ओर से सड़क से घिरे इलाके को अधिग्रहित करने की तैयारी की जा रही है। इनसे लगे अधिकतर जगहों पर या तो अवैध कब्जा है अथवा अनुपयोगी खाली पड़े हैं। अफसरों का मानना है कि निर्माण से इनका बेहतर इस्तेमाल होगा वहीं खिलाडिय़ों को जरूरी सुविधाएं मिलेंगी।

इसलिए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का प्रस्ताव
रविशंकर स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा फुटबाल, बेसबाल व एथलेटिक्स के प्लेयर अम्यास करते हैं। इसके अलावा अन्य खेलों के लिए सुविधा नहीं है। स्टेडियम के साथ मल्टीपरपस स्पोर्ट्स काम्पलेक्स निर्माण से आउटडोर के साथ इंडोर गेम के लिए भी मैदान मिल जाएगा। नगर चौपाटी की जगह इंडोर स्टेडियम बनाई जाएगी।

इसलिए लिया गया डिसमेंटल का निर्णय
रविशंकर स्टेडियम ३८ साल पुराना है। मध्यप्रदेश शासनकाल में 197९ में स्टेडियम का निर्माण किया गया। उसके बाद मानस भवन भी बनाया गया। स्टेडियम व मानस भवन दोनों जर्जर हो गया है। इनकी मरम्मत में अपेक्षाकृत ज्यादा खर्च आ रहा है। वहीं नगर चौपाटी की भी हालत खराब है।

बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास

एसडीएम व सचिव जिला क्रीडांगन समिति कैलाश वर्मा ने बताया कि मल्टीपरपस स्पोर्ट्स काम्पलेक्स पर विचार चल रहा है। अभी प्रपोजल तैयार नहीं हो पाया है, इसलिए कुछ कहना जल्दबाजी होगी। खिलाडिय़ों के साथ शहर के लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

काम शुरूआती चरण में
ईई पीडब्ल्यूडी वीके कोरम ने बताया कि अभी काम शुरूआती चरण में हैं। स्टेडियम का सर्वे किया गया है। मरम्मत में संभावित खर्च का अनुमान लगाया गया है। खर्च ज्यादा होने के कारण डिसमेंटल पर विचार चल रहा है।