भिलाई. बीएसपी टाउनशिप सेक्टर 2 में बीती रात 17 साल के युवक की हत्या उसके ही मौसरे भाई ने कर दी। मौसरे भाई ने आपसी विवाद में युवक को नल की पाइप से मारकर बाथरूम में बंद कर दिया। सिर पर गहरे चोंट और ज्यादा खून बहने से युवक ने दम तोड़ दिया। अल सुबह पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची।
भट्ठी थाना टीआई नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते वारदात को दिया अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपी मौसरे भाई २६ वर्षीय जी सन्मुख उर्फ सन्नू और मृतक की मां को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक एस संजू के परिजनों और मित्रों से भट्टी पुलिस पूछताछ कर रही है। अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।