22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागपुर की नेक्सा रियालटी ग्रुप ने खरीदा भिलाई का इकलौता सूर्या मॉल, दुकान खरीदने वाले अब करा सकेंगे रजिस्ट्री

ट्विनसिटी के इकलौते सूर्या ट्रेजर आइलैंड मॉल का एक दशक पुराना विवाद अब समाप्त हो गया है। मॉल मैनेजमेंट ने बैंक के साथ चल रहे विवाद को सुलझा लिया है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Jan 03, 2021

नागपुर की नेक्सा रियालटी ग्रुप ने खरीदा भिलाई का इकलौता सूर्या मॉल, दुकान खरीदने वाले अब करा सकेंगे रजिस्ट्री

नागपुर की नेक्सा रियालटी ग्रुप ने खरीदा भिलाई का इकलौता सूर्या मॉल, दुकान खरीदने वाले अब करा सकेंगे रजिस्ट्री

भिलाई. ट्विनसिटी के इकलौते सूर्या ट्रेजर आइलैंड मॉल का एक दशक पुराना विवाद अब समाप्त हो गया है। मॉल मैनेजमेंट ने बैंक के साथ चल रहे विवाद को सुलझा लिया है। न्यायालय ने नागपुर की कंपनी नेक्सा रियालटी के पक्ष में फैसला सुनाकर नेक्सा को मॉल की साइनिंग अथॉरिटी घोषित कर दिया है। नेक्सा रियालटी ने ये मॉल १४६ करोड़ रुपए में खरीदा है। सबसे अहम बात यह है कि नेक्सा को साइनिंग अथॉरिटी मिलने के बाद उन निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, जिन्होंने मॉल में दुकान या ऑफिस खरीदे थे, लेकिन मामला न्यायालय में होने के बाद कोर्ट ने उनके दुकानों और ऑफिस की रजिस्ट्री पर रोक लगाई थी। ऐसे ५२ लोगों को अब सबसे बड़ी राहत मिल गई है। मॉल के जनरल मैनेजर रमेश सिंह ने बताया कि बैंक और कोर्ट का मामला सुलझने के बाद अब मॉल की रंगत फिर से बदलेगी। शहर का इकलौता मॉल होने की वजह से इसे शहरवासियों की सुविधा के लिए और भी बेहतर बनाएंगे।

खरीद सकेंगे प्रॉपटी, रैंट पर भी देंगे
जीएम रमेश सिंह ने बताया कि कोर्ट का डिस्ब्यूट समाप्त होने के साथ ही नए निवेशकों का भी स्वागत किया जाएगा। जिनकी रजिस्ट्री रुकी हुई थी, उसकी प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। इसी तरह जो लोग सूर्या ट्रेजर आइलैंड में निवेश करने की सोच रहे हैं, उनके लिए भी यह शानदार मौका साबित होगा। मॉल मैनेजमेंट की ओर से खाली पड़ी दुकानों और ऑफिस को रेंट पर ले सकेंगे। इसके साथ ही जो लोग मॉल में खुद की दुकान खरीदना चाहते हैं, उनके लिए भी विशेष ऑफर्स होंगे। मॉल नई साज-सज्जा के साथ कुछ ही महीनों में दुर्ग व भिलाई के श्रेष्ठ व्यापारिक कॉम्पलैक्स में शामिल होगा।

बैंक सलटमेंट हुआ पूरा
नेक्सा रियालटी के निदेशक विक्रांत जैन और निधि विक्रांत जैन ने बताया कि सूर्या ट्रेजर आइलैंड प्रॉपटी को बैंक द्वारा निकाली गई नीलामी में खरीदा गया है। पूर्व की जिस कंपनी ने मॉल रन किया, उसका बैंक विवाद के चलते इसमें निवेश करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अब नेक्सा रियालटी के पास पूरी जिम्मेदारी होगी, इसलिए अब यह मॉल नए कलेवर के साथ उभरेगा। पुराने निवेशकों का नुकसान भी नहीं होने देंगे। वे लोग अपनी दुकान या ऑफिस की रुकी हुई रजिस्ट्री जल्द से जल्द करा पाएंगे।

जल्द आएंगे नए ब्रान्ड और शोरूम
मॉल मैनेजमेंट ने बताया कि मॉल की ओरनशिप बदलने के बाद अब जल्द ही कुछ बड़े ब्रान्ड अपने शोरूम खोलने की तैयारी में है। इसके साथ ही ट्विनसिटी के छोटे व्यापारी को भी अपना व्यापार मॉल के साथ शुरू करने की इजाजद दी जाएगी। कुछ ही महीनों में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का बड़ा होटल ग्रुप सूर्या ट्रेजर आइलैंड में निवेश करेगा।