15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Success story: गगन के लिए प्रेरणा बने डॉक्टर माता-पिता, पेशे की गरिमा समझ ऐसे बना NEET 2019 स्टेट टॉपर

गगन के पिता अतुल दलाल और मां पूर्वी दलाल पेशे से डॉक्टर हैं, जिनके अनुभव से इस होनहार ने काफी कुछ सीखा। जहां कदम लडखड़़ाए पिता और मां से सहयोग लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Jun 06, 2019

gagan dalal

Success story: गगन के लिए प्रेरणा बने डॉक्टर माता-पिता, पेशे की गरिमा समझ ऐसे बना NEET 2019 स्टेट टॉपर

भिलाई . हर सक्सेस के पीछे दो बातें अहम होती हैं, मेहनत और अनुभवियों से मिला मार्गदर्शन। इन्हीं दो बातों ने शहर के दो होनहारों को नीट-19 के रिजल्ट में प्रदेश टॉपर बनाया है। रिसाली निवासी गगन दलाल ने नीट में 670 अंक और ऑल इंडिया रैंक 243 पाई है। गगन के पिता अतुल दलाल और मां पूर्वी दलाल पेशे से डॉक्टर हैं, जिनके अनुभव से इस होनहार ने काफी कुछ सीखा। जहां कदम लडखड़़ाए पिता और मां से सहयोग लिया। National Eligibility and Entrance Test 2019

बताई पेश की गरिमा
स्टडी के दौरान जब बेटा थकता तो दोनों उसे इस पेशे की गरिमा और महत्व बताकर बढ़ते रहने की सीख देते। गगन ने बायोलॉजी और फिजिक्स के लिए कोचिंग भी की। इसी से मिलती एक और कहानी भी है, जिसमें एक शिक्षाकर्मी पिता ने अपने बेटे को डॉक्टर बनाने की ठानी। बेटे ने भी पिता का मान रखा।

हम बात कर रहे हैं, धनंजय चंदेल की, इन्हें नीट में 269 रैंक मिली है। अंक 670 हैं। दोनों ही टॉपर्स मेडिकल की फील्ड में रिसर्च करने व स्पेशिलाइजेशन के बाद जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ बढ़ाने की सोच रखते हैं।

टॉपर्स को अब एम्स के नतीजे का इंतजार
नीट के नतीजे आ चुके हैं, लेकिन हमारे टॉपर्स को एम्स के परिणाम का इंतजार है। यदि एम्स में उन्हें बेहतर रैंक मिलती है तो वे स्टेट के सामान्य मेडिकल कॉलेज में प्रवेश नहीं लेंगे। NEET 2019 Result

शहर के टॉप-10 सितारों में यह भी हुए शामिल
विद्यार्थी रैंक अंक
जोया मिर्जा 3704 622
अनिशा जायसवाल 5000 610
सुनील देवार्ता 8485 597
अमर रंजन सिन्हा 9326 594
अम्मार सिदिद्की 10589 589
अनुष्का दुबे 14573
अर्चित आनंद केपी 14578