
CG Election 2025: मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण नगर पालिक निगम दुर्ग के चुनाव में एसपी जितेंद्र शुक्ला और उनकी पत्नी मतदान नहीं कर पाए। एसपी शुक्ला अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र भी पहुंचे, लेकिन मतदाता सूची में उनका नाम गायब मिला। इससे वे मतदान से वंचित रह गए। शिकायत पर मतदाता सूची तैयार करने में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक सहित तीन कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। कलेक्टर ने तीनों कर्मियों को निलंबित किया है।
नगर पालिक निगम के चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने के लिए जेआरडी आत्मानंद स्कूल दुर्ग के शिक्षक रामकुमार मर्सकोले, नगर पालिक निगम दुर्ग के सहायक राजस्व निरीक्षक विनीत वर्मा और उप अभियंता हरिशंकर साहू की ड्यूटी लगाई गई थी। मतदान के दौरान मतदाता सूची में बड़ी संया में लोगों के नाम गायब रहने की शिकायत रही। वहीं एसपी शुक्ला को मतदान केंद्र से बिना मतदान के ही लौटना पड़ा। कलेक्टर ने इसे बेहद गंभीरता से लिया और निर्वाचन कार्य में पदीय दायित्व में लापरवाही मानते हुए तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में शिक्षक मर्सकोले बीईओ आफिस दुर्ग और सहायक राजस्व अधिकारी विनीत वर्मा और नगर निगम दुर्ग के उप अभियंता हरिशंकर साहू नगर निगम रिसाली में अटैच रहेंगे। तीनों कर्मियों को निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।
नगर निगम के ही कर्मी शुभम गोईर के खिलाफ भी निर्वाचन कार्य में लापरवाही का मामला है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने ड्यूटी आदेश का उल्लंघन करते हुए दायित्व का निर्वहन नहीं किया। मामले की जांच कराई जा चुकी है। कलेक्टर ने उक्त कर्मी के भी निलंबन का अनुमोदन कर दिया है, लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा निलंबन का आदेश जारी नहीं किया जा रहा है। उक्त आदेश को दबाए जाने को संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है।
Published on:
26 Feb 2025 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
