15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईआईटी भिलाई में नए सत्र से बीटेक में नया ब्रांच इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की भी पढ़ाई

Bhilai Patrika News भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) भिलाई में नए सत्र से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच की शुरुआत होगी। इस ब्रांच में छात्र बीटेक, एमटेक और पीएचडी कर सकेंगे। रेडियो फ्रिक्वेंसी, सिग्नल प्रोसेसिंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे विषयों को आईआईटी विस्तार से पढ़ाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
मटेरियल साइंस और बायो साइंस ब्रांच को मिलाकर शुरू होंगी कुल तीन नई ब्रांच

आईआईटी भिलाई

भिलाई . भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) भिलाई में नए सत्र से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच की शुरुआत होगी। इस ब्रांच में छात्र बीटेक, एमटेक और पीएचडी कर सकेंगे। रेडियो फ्रिक्वेंसी, सिग्नल प्रोसेसिंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे विषयों को आईआईटी विस्तार से पढ़ाएगा। संस्थान ने नए कोर्स की घोषणा कर दी है। एडमिशन जेईई जोसा की काउंसलिंग से होंगे, वहीं 80 सीटों का इनटेक होगा। इसके अलावा आईआईटी में मटेरियल साइंस एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बीटेक, बीटेक ऑनर्स, एमटेक और पीएचडी नए साल से कर सकेंगे। बायो साइंस एंड बायो मेडिकल इंजीनियरिंग में सिर्फ एमटेक कर सकेंगे। इन दो कोर्स की घोषणा आईआईटी ने पहले ही कर दी थी। जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच को शुरु करने को लेकर हाल ही में आईआईटी गवर्निंग ने सहमति दे दी है।

अभी आईआईटी में 10 ब्रांच
आईआईटी भिलाई में फिलहाल केमिस्ट्री, कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, लिबरल आर्ट, गणित, मैकेनिकल और फिजिक्स को मिलाकर 10 ब्रांच में पढ़ाई हो रही है। इसमें से कुछ कंबाइंड बीटेक कोर्स में हैं, वहीं कुछ में एमटेक और पीएचडी कराई जा रही है। इसके अलावा इंटर डिसीप्लनरी ब्रांच में डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल और मैकेट्रॉनिक्स की पढ़ाई आईआईटी भिलाई करा रहा है।

नए सत्र में तीन नए ब्रांच की शुरुआत
आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग नए सत्र में शुरू होगा। दाखिले जोसा की काउंसलिंग से होंगे। काउंसलिंग से पहले इनटेक जारी हो जाएगा। इस नए ब्रांच को मिलाकर नए सत्र में तीन नए ब्रांच की शुरुआत आईआईटी भिलाई करेगा।