28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेल, बीएसपी अधिकारियों की नवीन प्रमोशन पालिसी लागू

पुरानी प्रमोशन पालिसी में कई खामियां थी.

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Jul 09, 2020

सेल, बीएसपी अधिकारियों की नवीन प्रमोशन पालिसी लागू

सेल, बीएसपी अधिकारियों की नवीन प्रमोशन पालिसी लागू

भिलाई. सेल में अधिकारियों के लिए बहु-प्रतिक्षित प्रमोशन पालिसी गुरुवार से लागू कर दी गई है। यह प्रमोशन पालिसी वर्ष 2020-21 के प्रमोशन से प्रभावी हो जाएगी। इस पालिसी में पहले की कुछ विसंगतियों को दूर करने का प्रयास किया गया है। पुरानी प्रमोशन पालिसी में कई खामियां थी, इसलिए अधिकारियों के एसोसिएशन, सेफी पिछले कुछ साल से नई प्रमोशन पालिसी के लिए प्रयासरत था। नए प्रमोशन पालिसी में सेफी के सुझाए गए अनेक बिंदूओं को शामिल किया गकया है।

सी ग्रेडिंग को समाप्त कर दिया जाएगा
इस पालिसी में घोषित ग्रेडिंग के वितरण को बेल कर्व के अनुरूप रखा गया है, जो कि थर्ड पीआरसी के लागू होने पर नियमानुसार परिवर्तित कर दिया जाएगा और अनिवार्य सी ग्रेडिंग को समाप्त कर दिया जाएगा। इस प्रमोशन पालिसी में अधिकारियों को भविष्य की संभावनाओं के लिए तैयार करने के लिए रोटेशन पालिसी लागू की जाएगी। ऑनलाइन टेस्ट का प्रावधान 30 जून 2022 से लागू होगा। जो अधिकारी प्रमोशन छोड़ेंगे वे 1 साल के लिए योग्य नहीं होंगे।

इस प्रमोशन पालिसी के मुख्य बिन्दू है :-
क्रमांक -- वर्तमान पालिसी -- नई पालिसी
1. ------ ई-1, ई-2 एक कलस्टर -- ई-1 - ई-3 एक कलस्टर

------- ई- 3 - ई-4 दूसरा कलस्टर -- ई-4 - ई-5 दूसरा कलस्टर-- ई- 5 तीसरा कलस्टर --

2. ---- ई -2 से ई -3 इंटरव्यू -- ई -3 से ई-4 में इंटरव्यू
------- ई -4 से ई -5 इंटरव्यू -- ई -5 से ई-6 में इंटरव्यू
------- ई-6 से ई-7 में इंटरव्यू
------- ई-7 से ई-8 में इंटरव्यू
3. ---- ई -7 से 8 की योग्यता तीसरे साल में हो जाती थी अब ई-7 से ई- 8 की योग्यता चौथे साल में होगी
4. -------- सीपीवी का वेटेज -- सीपीवी का वेटेज
------ ई-1 - ई-5 -- 40 प्रतिशत -- ई-5 - ई-7 50 प्रतिशत
------ ई-1 - ई-5 -- 20 प्रतिशत -- ई-5 - ई-7 30 प्रतिशत

Story Loader