
पं. सुन्दरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी का नया सत्र 1 जनवरी से, प्रवेश आरंभ, इन विषयों में ले सकते हैं दूरस्थ शिक्षा का लाभ
भिलाई. पं. सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय, बिलासपुर के जनवरी-दिसंबर 2022 सत्र के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश 1 जनवरी 2022 से आरंभ होगा। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातक,स्नातकोत्तर स्नातकोत्तर-पत्रोपाधि पाठ्यक्रमों में गत नियमित सत्र मे वंचित विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं। दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के अंर्तगत इन पाठ्यक्रमों में स्नातक स्तर पर बी.ए., बी.कॉम., बी. एस. सी., बी.बी.ए व बी.लिब के प्रथम वर्ष में विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। स्नातकोत्तर स्तर पर एम.ए अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, समाजशास्त्र, राजनितिशास्त्र व शिक्षा, एम कॉम, एम एस डब्ल्यू तथा एम.एस.सी (गणित) प्रथम वर्ष में विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। योग साइंस, गाइडेंस एण्ड काउन्सलिंग, जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन, लेबर लॉ एन्ड लेबर वेलफेयर, ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म एण्ड न्यू मीडिया, एडवर्डटाइजिंग एण्ड पब्लिक रिलेशन तथा साइबर लॉ में पी.जी. डिप्लोमा कार्यक्रम में विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। इसके अलावा जी.एस.टी में छ: माह के सर्टिफिकेट कोर्स एवं रामचरितमानस से संबधित एकवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में भी विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं।
एससी, एसटी छात्रोंं को मिलेगी छात्रवृत्ति
विश्वविद्यालय के भिलाई स्थित क्षेत्रीय केन्द्र के समन्वयक डॉ. डीएन. शर्मा ने बताया कि दूरदराज व आदिवासी क्षेत्रों के उच्च शिक्षा सुविधा से वंचित महिलाओं, सेवारत अधिकारियों व कर्मचारी तथा शिक्षक इस दूरस्थ शिक्षा पद्वति का लाभ उठाकर उच्च शिक्षा का सपना साकार कर सकते हैं। डॉ. शर्मा ने यह भी बताया है कि स्नातक स्नातकोत्तर पाठ्क्रमों में प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जाति व जनजाति के प्रवेशार्थियों को शासन से छात्रवृत्ति की पात्रता होती है। प्रवेश विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से अपने निवास से ही या सार्वजनिक सेवा केन्द्रों व इन्टरनेट कैफे आदि से भी ऑनलाइन प्रवेश लिया जा सकता है
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में एक जनवरी से भरे जाएंगे मुख्य परीक्षा के आवेदन
दुर्ग के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षा फार्म भरने के लिए तिथियों का ऐलान कर दिया है। नियमित विद्यार्थी एक जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। 10 जनवरी की स्थिति में आवेदन कर लेना होगा। इसके बाद 11 से 25 जनवरी तक प्राइवेट विद्यार्थियों को आवेदन करना होगा। पहली बार है जब नियमित और प्राइवेट विद्यार्थियों को अलग अलग आवेदन तिथियां दी गई है। इसके बाद 26 से 30 जनवरी तक लेट फीस सौ रुपए के साथ फार्म भरे जाएंगे। यहां सबसे बड़ी बात यह है कि परीक्षार्थी के ऑनलाइन फार्म में यदि कोई त्रुटि हो जाती है तो उसे सुधारने हेमचंद विवि 120 रुपए वसूलेगा, जबकि यदि छात्र कॉलेज में जाकर फार्म की त्रुटि को सुधारता है तो यह प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क होगी। इसके बाद 5 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी कॉलेज में जमा करना होगा।
आवेदन की हार्डकॉपी जमा कर देने के बाद विवि और कॉलेज दोनों ही जगह पर त्रुटि सुधार नहीं किया जा सकेगा। हेमचंद विवि के कोविड के नए वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए कॉलेजों को बेहतर व्यवस्था बनाने व कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए निर्देशित किया है। विवि के पुराने विद्यार्थियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से फार्म भरने होंगे, वहीं नव-प्रवेशित विद्यार्थियों को पंजीयन कराने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड स्वत: मिल जाएगा। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही सारी जानकारियां मिलेंगी, इसलिए नंबर को सुरक्षित रखना जरूरी होगा।
Published on:
30 Dec 2021 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
