
अब कोरोना वायरस को हराने के बाद ही बजेंगी शहनाइयां
भिलाई@Patrika. ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादातर लोगों ने कार्ड भी छपवा लिए थे। कई ने कार्ड बांट भी दिए थे, क्योंकि शादी आज से शुरू होने वाली थी लेकिन अब इनका कोई औचित्य नहीं है। ग्राम मुगलाटोला से नरेंद्र वर्मा ने बताया कि ठाकुर पारा की शादी अगले माह तय थी। लडके पक्ष से चर्चा करने के बाद शादी कैंसिल करना पड़ा।
गांव में 100 से ज्यादा शादियां टल गई
कोरोना वायरस के चलते क्षेत्र के बोरतरा, भरदालोधी, सोनपुरी, बीजागोड़, सुवरतला, बिरनपुर, केहका, ढाप, मासुलगोंदी, कोंगियाकला आदि गांव में 100 से ज्यादा शादियां टल गई है। यह न्यूनतम आंकड़ा है, जो 25 मार्च से 15 अप्रैल के बीच होने वाली थी। कोरोना के ग्रहण के चलते हर गांव में 2 से 3 शादियां टालनी पड़ी। किलुश यदु ने बताया कि गांव में 4 शादी कैंसिल हुआ है। जंवारा विसर्जन भी इस बार नहीं होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए शासन व प्रशासन की ओर से प्रतिबंध लगाया गया है। सभी गांवों से आना-जाना मना है, इसलिए लोगों ने शादी को कैंसिल करना ही उचित समझा। परिजन का घर पर ही रहने की सलाह भी दे रहे हैं।
कार्ड नया छपवाएंगे या मोबाइल से देंगे सूचना
जिन घरों में शादी की तैयारियां चल रही थी, वहां अब वीरानी का आलम है। रिश्तेदारों को मोबाइल से सूचना दे दी गई है कि तय तिथि में शादी नहीं कर पाएंगे। कर भी लेंगे तो आप नहीं आ पाएंगे। इसलिए शादी ही कैंसिल करने में भलाई है। नई तिथि मिलने का इंतजार करें, तभी गांव पहुंचना। इसके लिए सूचना देंगे। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि शादी अगले माह तय थी। लड़की पक्ष से चर्चा करने के बाद शादी कैंसिल करना पड़ा। कार्ड छापने के बाद कई रिश्तेदारों को बांट भी चुके थे। 31 मार्च तक प्रशासन की ओर से शादी समारोह नहीं करा पाने की जानकारी मिली थी, जो अब बढ़ गया है। इसलिए कैंसिल किया गया।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
31 Mar 2020 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
