22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pharmacist Registration Date : ऑनलाइन कर सकेंगे फार्मासिस्ट का पंजीयन, इस तारीख से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन पोर्टल

Pharmacist Registration protal : यह बदलाव दो दशक बाद होने जा रहा है। एक-दो दिनों में काउंसिल की वेबसाइट पर फ्रेश रजिस्ट्रेशन का ट्रायल शुरू हो जाएगा। (Pharmacist Registration online) पहले तक रजिस्ट्रेशन के पहले कॉलेज काउंसिल के पास फार्मेसी पासआउट विद्यार्थियों के नाम भेजता था।

2 min read
Google source verification
pharmasist.jpg

Pharmacist Registration Update : फार्मेसी ग्रेजुएट विद्यार्थियों को पंजीयन के लिए अब छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं रहेगी। जल्द ही यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने वाली है। यानी पंजीयन के लिए रायपुर स्थित काउंसिल के दफ्तर जाकर मैनुअल तरीके से आवेदन करने से राहत मिलेगी। यह बदलाव दो दशक बाद होने जा रहा है। एक-दो दिनों में काउंसिल की वेबसाइट पर फ्रेश रजिस्ट्रेशन का ट्रायल शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: अगर आप भी खरीदते है चमकदार महंगे फल तो हो जाइए सावधान, बाजार में बिक रही नकली फल, देखें

पहले तक रजिस्ट्रेशन के पहले कॉलेज काउंसिल के पास फार्मेसी पासआउट विद्यार्थियों के नाम भेजता था। इसे वेरीफाई करने के लिए विद्यार्थियों को स्वयं काउंसिल में हाजिरी देनी होती थी। अब नए नियम से कॉलेज विद्यार्थियों के नाम भी ऑनलाइन चढ़ाएंगे। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा डॉक्यूमेंट अपलोड करने पर यह प्रक्रिया सॉफ्टवेयर की मदद से ऑटोमेटिक हो जाएगी। इससे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में समय भी कम लगेगा।

जेनरिक दवाइयों पर होगा शोध
फार्मेसी के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी मंगलवार को छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. शेखर वर्मा ने दी। वे रूंगटा आर-1 फार्मेसी कॉलेज में मनाए गए फार्मेसी वीक के समापन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि काउंसिल अब सिर्फ फार्मेसी के लाइसेंस और पंजीयन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि प्रदेश के सभी जिलों में फार्मेसी प्रोफेशन को मजबूत करने कार्ययोजना बनाई गई है।

यह भी पढ़ें: लावारिस कार में था 76 लाख रुपए का... देखकर पुलिस के उड़े होश, मची खलबली

इसकी शुरुआत 10 दिसंबर से कवर्धा जिले के साथ होगी। काउंसिल हर जिले में राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस कराएगा। जिसमें फार्मासिस्ट मार्केटिंग, मेडिसिन मैन्युफैक्चरिंग डेलीगेशन और डॉक्टर्स के साथ अन्य प्रोफेशनल्स शामिल रहेंगे। इसका मकसद फार्मेसी फील्ड को बेहतर करने के साथ-साथ प्रदेश के हेल्थ सेटअप को मजबूती देना होगा। इसमें सस्ती जेनरिक दवाइयों से लेकर फार्मेसी एक्ट, न्यू फार्मेसी बिल, पंजीयन सभी तरह के मुद्दों पर चर्चा होगी।

एडीआर सॉफ्टवेयर की खरीदी
रजिस्ट्रार वर्मा ने बताया कि जल्द ही छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल अपने ड्रग इंर्फोमेशन सेंटर को अपडेट करने जा रहा है। इसके लिए जल्द ही एक विशेष एडवर्स ड्रग रिएक्शन (एडीआर) सॉफ्टवेयर भी खरीदा जाएगा। यह सॉफ्टवेयर दवाइयों के विपरित प्रभाव की जांच करने में मील का पत्थर साबित होगा। इसकी मदद से दवाइयों की रिचर्स को बड़े पैमाने में आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। विद्यार्थियों को भी इस सॉफ्टवेयर का फायदा मिलेगा। इसके अलावा सेंटर में एक विशेष लैबोरेटरी भी तैयार होनी है, जिसमें जेनरिक दवाइयों पर शोध किए जाएंगे।

बताया कैसे होगा पंजीयन
फार्मेसी वीक के समापन पर रजिस्ट्रार ने विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। कल्चरल से लेकर क्विज तक विभिन्न स्तर पर प्रतियोगिताएं हुईं। कार्यक्रम में संस्थान के डायरेक्टर व प्राचार्य डॉ. एजाजुद्दीन ने पंजीयन की प्रक्रिया के बारे में नई जानकारियां दीं। डायरेक्टर सीडीसी डॉ. एडविन एंथोनी, प्राचार्य डॉ. नीमा एस बालन, डॉ. राकेश हिमते, डॉ. मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।