scriptजिला अस्पताल में मरीजों की देखभाल करने वाली नर्सिंग छात्रा आई डेंगू की चपेट में, सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती दो और मरीज | Nursing student gets dengue, admitted to district hospital Durg | Patrika News
भिलाई

जिला अस्पताल में मरीजों की देखभाल करने वाली नर्सिंग छात्रा आई डेंगू की चपेट में, सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती दो और मरीज

डेंगू (dengue) के दंश की चपेट में जिला अस्पताल में सेवा देने वाली नर्सिंग की छात्रा भी आ गई। नर्सिंग छात्रा को डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है। उसे निगरानी में रखा गया है।

भिलाईSep 03, 2019 / 01:36 pm

Dakshi Sahu

जिला अस्पताल में मरीजों की देखभाल करने वाली नर्सिंग छात्रा आई डेंगू की चपेट में, सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती दो और मरीज

जिला अस्पताल में मरीजों की देखभाल करने वाली नर्सिंग छात्रा आई डेंगू की चपेट में, सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती दो और मरीज

दुर्ग. डेंगू (dengue in Bhilai)के दंश की चपेट में जिला अस्पताल (Durg District hospital ) में सेवा देने वाली नर्सिंग की छात्रा भी आ गई। नर्सिंग छात्रा (Nursing student)को डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है। उसे निगरानी में रखा गया है। छात्रा की स्थिति सामान्य बताया गया है। डेंगू के लिहाज से बेहद संवेदनशीन खुर्सीपार क्ष्ेात्र की एक महिला को सेक्टर-9 अस्पताल (Sector 9 hospital Bhilai) के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है। दोनों मरीजों का सेंपल एलाइजा टेस्ट के लिए भेजा गया है।
रेपिड किट में पॉजीटिव
डॉक्टरों (Doctor)का कहना है कि मरीजों को डेंगू है कि नहीं इसका खुलासा एलाइजा रिपोर्ट आने के बाद होगा, लेकिन लक्षण और डेंगू रेपिड किट से जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर भर्ती किया गया है। नर्सिंग छात्रा जनिता (19) हॉस्टल में रहती है। उसे तीन दिनों से बुखार आ रहा था। डेंगू रेपिड किट से हुई जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसका प्लेटलेट्स 3.6 लाख बताया गया है।
सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती है मरीज
सेक्टर-9 अस्पताल के डेंगू वार्ड में सोमवार को खुर्सीपार निवासी प्रीतम कौर (83) को भर्ती कराया गया है। उसका प्लेटलेट्स 85,000 है। इसके अलावा सेक्टर-2 भिलाई निवासी मीना देवी (30) को भी संभावित डेंगू मरीज बताया गया है। सेक्टर-9 अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों ही महिलाओं को निगरानी में रखा है। मीना देवी का प्लेटलेट्स 90 हजार है।
नगरीय क्षेत्र को दी गई सूचना
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक डेंगू के संभावित मरीज होने की जानकारी मिलते ही नगरीय निकाय क्षेत्र को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि मरीजों के घरों के सदस्यों की जांच की गई साथ ही दवा छिड़काव भी किया गया है। घरों व हास्टल में लार्वा मिला है कि नहीं इसकी रिपोर्ट नहीं मिली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो