20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुजुर्ग हुआ हादसे का शिकार, सड़क पार करते तेज रफ़्तार वाहन ने मारी ठोकर, मौत

Road Accident : नेशनल हाईवे में सड़क पार करते समय ग्रामीण को वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया।

2 min read
Google source verification
 सड़क पार करते तेज रफ़्तार वाहन ने मारी ठोकर

सड़क पार करते तेज रफ़्तार वाहन ने मारी ठोकर

दुर्ग। Road Accident : नेशनल हाईवे में सड़क पार करते समय ग्रामीण को वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया। हादसे में ग्रामीण की मौत हो गई। घटना के बाद घायल वृद्ध को अचेत हालत में 108 वाहन सें जिला अस्पताल बेमेतरा लाया गया जहां पर डांक्टर ने जांच करने के बाद मौत होने की पुष्टि कर दी। मृतक के शव को जिला अस्पताल के मरचुरी में रखा गया है।

शव का पीएम सोमवार को किया जाएगा। पुलिस से जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे में ग्राम खुरूसबोड़ निवासी भारत वर्मा पिता अमर वर्मा 75 साल रविवार की शाम सड़क पार कर रहा था कि कवर्धा की ओर से आ रहे चार पहिया वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चालते हुए वृद्ध को ठोकर मार दिया । हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल वृद्ध को उपचार के लिए अचेत हालत में जिला अस्पताल 108 वाहन से पहुंचाया गया जहां पर डाक्टर ने मौत होने की जानकारी दी । दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें : जीवनसाथी बना कातिल... पत्थर से पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट

दुर्ग। ग्राम दुबचेरा (डौंडीलोहारा) में गोवर्धन पूजा के दौरान विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई। थाना प्रभारी एलपी जायसवाल ने बताया कि 18 नवंबर को पुन: गांव में दूसरे पक्ष के देवेंद्र साहू, दिलीप कोठारी, डोमन साहू एवं ह्यूमन साहू आदि को आरोपी नवरत्न डहरे पिता भुनेश्वर दहरे (23), सूर्यकांत डहरे पिता अंजर सिंह डहड़े (24), भागवत डहड़े पिता अंजोर सिंह डहड़े (21), विजयकांत डहरे पिता अंजर सिंह डहड़े (20) एवं अंजर सिंह डहड़े पिता स्वर्गीय बुल्लू राम डहड़े (55) की ओर से डराने धमकाने एवं गाली-गलौज करने की शिकायत मिली। धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय डौंडीलोहारा में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल दाखिल कराया गया।