26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैलेंटाइन डे पर ब्वायफ्रेंड से नाराज युवती ने किया सुसाइड, दंतेवाड़ा से आई थी पढ़ने, फंदे पर लटकते मिली लाश

भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र के प्रगति नगर की है। जहां पेइंग गेस्ट में रहने वाली दंतेवाड़ा की छात्रा ने सोमवार देर शाम सुसाइड कर लिया।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Feb 15, 2022

वैलेंटाइन डे पर ब्वायफ्रेंड से नाराज युवती ने किया सुसाइड, दंतेवाड़ा से आई थी पढऩे, फंदे पर लटकते मिली लाश

वैलेंटाइन डे पर ब्वायफ्रेंड से नाराज युवती ने किया सुसाइड, दंतेवाड़ा से आई थी पढऩे, फंदे पर लटकते मिली लाश

भिलाई. वैलेंटाइन डे के दिन अपने ब्वायफ्रेंड से नाराज एक युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया। भावनाओं में बहकर 22 साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र के प्रगति नगर की है। जहां पेइंग गेस्ट में रहने वाली दंतेवाड़ा की छात्रा ने सोमवार देर शाम सुसाइड कर लिया। युवती के सहेली की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को फंदे से नीचे उतारा। जिसके बाद घटना की सूचना युवती के परिजनों को दी गई है।

ब्वायफ्रेंड के मिलने नहीं आने पर दु:खी थी छात्रा
नेवई टीआई भारती मरकाम ने बताया कि मृतका की पहचान 22 वर्षीय दीक्षा निवासी दंतेवाड़ा के तौर पर हुई है। जांच में पता चला है कि दीक्षा प्रगति नगर में गौरव पांडेय के मकान में किराए से रहती थी। छात्रा ने अपनी एक दोस्त को दोपहर को फोन पर बताया था कि आज वैलेंटाइन डे है, इसके बाद भी उसके ब्वायफ्रेंड मिलने नहीं आया। इस वजह से वह दु:खी है। पुलिस ने बताया कि मृतका की सहेली काजल रंगधारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

दुपट्टे का बनाया फंदा
नेवई थाना अंतर्गत प्रगति नगर में पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रही छात्रा दीक्षा समुद्रे ने अपने पेइंग गेस्ट रूम में फंसी लगाया । छात्रा ने दुपट्टे का फंदा बनाया और कुर्सी के सहारे फंदे पर झूल गई। जब उसने दोस्तों का फोन नहीं उठाया तो उसके दोस्त पता लगाने कमरे पर गए। खिड़की से देखा तो उनकी सहेली फंदे से लटक रही थी। दोस्तों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

सुसाइड नोट छोड़ा युवती ने
मंगलवार को युवती के शव का पीएम किया गया। छात्रा ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। घटना स्थल से मिले सुसाइड नोट में पारिवारिक परेशानी का भी उल्लेख है। नेवई पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मर्ग कायम कर जांच में लिया है। छात्रा नवंबर 2021 से पीजी में निवासरत थी। युवती के आत्महत्या की सूचना मिलते ही परिजन सदमे में आ गए हैं।