25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पान ठेला में लिख रहा था सट्टा, सटोरी टीकाराम पकड़ा गया

पान ठेला में सट्टा पट्टी लिख रहा सटोरी टीकाराम पकड़ा गया। वहीं पुलिस को चकमा देकर खाईवाल खेम सिन्हा फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

2 min read
Google source verification
bhilai police

पान ठेला में लिख रहा था सट्टा, सटोरी टीकाराम पकड़ा गया

भिलाई. उतई थाना पुलिस ने शनिवार को एक सटोरिए के घर में दबिश दी। उसे सट्टा पट्टी लिखते हुए दबोच लिए। उतई निवासी सटोरिया टीकाराम यादव घर में ही पान ठेला की आड़ में सट्टा पट्टी लिखता था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने सटोरी टीकाराम के खिलाफ ४ (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की। डुमरडीह निवासी मुख्य खाईवाल खेम सिन्हा चकमा देकर फरार हो गया।

पाटन एसडीओपी राजीव शर्मा ने बताया कि सट्टी पट्टी खेलाने वाले की सूचना मिली। सटोरी टीकाराम घर पर ही पान ठेला चलाने की आड़ में सट्टा-पट्टी लिखता था। उसके साथ खाईवाल खेम सिन्हा भी रहता था। उसे पकडऩे तत्काल टीम गठित की। एक व्यक्ति को कागज में नम्बर लिखकर भेजा गया। सटोरी टीकामराम ने नम्बर लिख लिया। दूर खड़ी पुलिस ने धावा बोला और उसे पकड़ लिया। लेकिन मुख्य खाईवाल खेम सिन्हा पुलिस को चकमा देकर घर के पीछे से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से ९६७० रुपए नकद कैलकुलेटर, रजिस्टर और ५० हजार की सट्टा पट्टी जब्त किया है।

१० पैकेट गुटखा पान ठेला में रखता था
एसडीओपी पाटन ने बताया कि टीकाराम घर में ही पाम ठेला दुकान खोल लिया था। सामने १० पैकेट गुटखा रखा था। जब कोई पान खाने आता पहुंचता था। उसे सिर्फ गुटखा ही बिकना बताता था। लेकिन अक्सर फोन पर ही बात करते नजर आता था। खाइवाल खेमा फोन पर बड़ी डील फोन पर करता था। फोन पर ही पैसे की लेनदेन कर लेता था। इसका नेटवर्क दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर और धमतरी तक फैला था। जहां से लोग सट्टा पट्टी में पैसा दाव में लगाते थे।