
सड़क में ही बना दी भारी वाहनों की पार्किंग
भिलाई. राष्ट्रीय राजमार्ग में जिस वक्त फ्लाइओवर का काम चल रहा है। तब इससे लगे हुए तमाम रास्ते अहम हो जाते हैं। हल्के वाहन चालक खराब रास्ते से बचने के लिए इन रास्तों का इस्तेमाल करते हैं। भिलाई में हालात इससे उलट हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग से ट्रांसपोर्ट नगर व हथखोज जाने वाले रास्ते में भारी वाहनों को चालक पार्क कर रहे हैं। इसी तरह से कैनाल रोड भी भारी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनकर रह गया है।
मोड़ में खड़ी कर दिया जाता है भारी वाहनों को
ट्रांसपोर्ट नगर व हथखोज से राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर आने वाले रास्ते में भारी वाहनों को ऐसे एक के बाद एक लगा दिया जाता है। जैसे यह पार्किंग स्थल हो। यह भारी वाहन किसी भी समय मूवमेंट करते हैं, तब ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले मार्ग से गुजरने वाले छोटे बड़े वाहनों के चालकों को परेशानी हो जाता है। यह बेहद व्यस्त मार्ग है। बावजूद इसके इस तरह की पार्किंग को रोकने के लिए कोई ठोस पहल जिला प्रशासन की ओर से नहीं की जा रही है।
200 से अधिक हैं उद्योग
भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र में 200 से अधिक उद्योग हैं। जहां 20 हजार से अधिक श्रमिक काम करने जाते हैं। उनके लिए यह मार्ग ही प्रमुख है। इस राह के जगह-जगह खराब हो जाने की वजह से पहले ही परेशानी हो रही है। अब भारी वाहनों को सड़क के किनारे लगा देने से नई परेशानी खड़ी हो गई है।
भारी वाहनों के लिए प्रमुख रास्ता
उद्योगों से तैयार भारी जॉब लेकर जाने या दूसरे राज्यों से मटीरियल लेकर आने भारी वाहनों के लिए यह प्रमुख मार्ग है। जिसकी वजह से इस राह में उद्योगों के लिए 24 घंटे भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। जिसको देखते हुए इस रास्ते को बेहतर और कब्जे से मुक्त रखना चाहिए। इसके उलट यह मार्ग खराब हो चुका है। इसके साथ-साथ रास्ते में वाहनों को पार्क कर देने से परेशानी हो रही है।
कैनाल रोड में हो रही भारी वाहनों की पार्किंग
नेशनल हाइवे में फ्लाइओवन निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ-साथ पावर हाउस से डबरापारा तक दौड़ रही कैनाल रोड का उपयोग लोग कर रहे हैं। जिससे खराब रास्ता में चलने की जरूरत न पड़े। कैनाल रोड में भारी वाहनों को इस तरह से पार्क कर रहे हैं, जैसे पार्किंग के लिए ही, इस राह को बनवाए हैं। भारी वाहनों को रास्ते में लगा देने से फोर व्हीलर चालकों को वाहन निकालने में परेशानी हो रही है।
हथखोज रास्ते की हो मरम्मत
अनिल यादव, श्रमिक औद्योगिक क्षेत्र, भिलाई ने बताया कि हथखोज रास्ते की मरम्मत करने की जरूरत है। इस रास्ते के किनारे जो भारी वाहन खड़े हैं, उन्हें भी हटा देना चाहिए। दुर्घटना की आशंका रहती है।
वाहन पार्किंग की नहीं हो इजाजत
संजय कुमार, श्रमिक, औद्योगिक क्षेत्र, भिलाई ने बताया कि खुर्सीपार से औद्योगिक क्षेत्र जाने का कैनाल रोड एक अच्छा रास्ता है। इसमें भारी या हल्के वाहन पार्क करने की इजाजत नहीं होनी चाहिए।
Published on:
27 Sept 2022 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
