11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भिलाई

वायरल वीडियो: संसदीय सचिव बाफना ने मंच पर खोया आपा, देखें वीडियो

बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक मुख्यालय में गुरुवार को हुई बैठक में संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने अपना आपा खो दिया।

Google source verification

भिलाई. बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक मुख्यालय में गुरुवार को हुई बैठक में संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने अपना आपा खो दिया। दरअसल यहां पर विधानसभा स्तरीय बूथ व बीएलओ प्रभारियों की बैठक चल रही थी, तभी बसंत अग्रवाल बैठक में बतौर प्रभारी आएं पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी व अन्य अतिथियों का स्वागत करने मंच पर पहुंचे थे। विधायक बाफना ने कहा कि आप पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता हैं हम आपका स्वागत करते है। अब आप चुपचाप चले जाइए। बाफना के आग्रह के बाद भी बसंत अग्रवाल न तो चुप हुए न ही मंच से नीचे उतरे और उनका बोलना जारी रहा, तभी उनके हाथ से माइक छीनकर अपना आपा खो दिया और पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया। इस बीच मंच का संचालन कर रही महिला को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। बता दें कि साजा विधान सभा चुनाव के लिए बसंत अग्रवाल ने भी बतौर प्रत्याशी दावेदारी की है।