scriptपत्रिका अमृतं जलम्: बंदूक थामने वाले BSF जवान बने स्वच्छता दूत, शिवनाथ नदी को स्वच्छ बनाने किया श्रमदान, Video | Patrika Amritam jalam, BSF jawans clean of Shivnath river Durg | Patrika News

पत्रिका अमृतं जलम्: बंदूक थामने वाले BSF जवान बने स्वच्छता दूत, शिवनाथ नदी को स्वच्छ बनाने किया श्रमदान, Video

locationभिलाईPublished: Jun 16, 2019 12:52:44 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान(Patrika Amritam Jalam) से जुड़कर रविवार को बीएसएफ (BSF) जवानों ने शिवनाथ नदी की सफाई की।

BSF Bhilai

पत्रिका अमृतं जलम्: बंदूक थामने वाले BSF जवान बने स्वच्छता दूत, शिवनाथ नदी को स्वच्छ बनाने किया श्रमदान, Video

भिलाई /दुर्ग. पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान(Patrika Amritam Jalam) से जुड़कर रविवार को बीएसएफ (BSF) जवानों ने शिवनाथ नदी की सफाई की। जवानों ने स्वच्छता दूत बनकर न सिर्फ श्रमदान किया बल्कि शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट में आने वाले लोगों से नदी को स्वच्छ रखने की अपील की। नक्सली मोर्चे में बंदूक थामकर माओवादियों से लोहा लेने वाले बीएसफएफ (Border security Force) भिलाई फ्रंटीयर के जवानों ने पत्रिका की पहल की सराहना करते हुए आम लोगों से अपने पारंपरिक जलस्त्रोतों की सफाई में श्रमदान करने का आग्रह किया । (Border security Force)
पत्रिका के अभियान से जुड़े मिनी इंडिया के श्रमवीर
पारंपरिक जलस्त्रोतों की सफाई अभियान के लगातार पांचवें सप्ताह पत्रिका की टीम ने जीवनदायिनी शिवनाथ नदी (Shivnath River) के महमरा एनीकट में आम लोगों को जोड़कर स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही भिलाई दुर्ग की संस्थाएं,जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के लोगों ने शिवनाथ की सफाई में योगदान दिया। सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक स्वच्छता दूत बनकर लोग नदी को गंदगी से मुक्त करने डटे रहे।
BSF Bhilai
इन्होंने किया शिवनाथ
(Shivnath River) के लिए श्रमदान
सीमा सुरक्षा बल भिलाई फ्रंटीयर (BSF), नगर निगम दुर्ग परिवार, छत्तीसगढ़ मंच दुर्ग, ओजस महिला समिति भिलाई, साहू समाज युवा मोर्चा भिलाई, सेवा समर्पण समिति गंजपारा दुर्ग, शिवनाथ बचाओ आंदोलन, शिवनाथ सेवा मंडल, सियान सदन नेहरू नगर, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल कर्मचारी संघ, संगवारी फाउंडेशन, एनसीसी 37 बटालियन कल्याण कॉलेज, मुस्कान फाउंडेशन, इप्टा भिलाई से आए श्रमवीरों ने हाथ बंटाकर शिवनाथ की स्वच्छता की ओर एक सकारात्मक कदम बढ़ाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो