भिलाई/पत्रिका . योग, जॉगिंग, खेल कूद और मौज-मस्ती के साथ रविवार को पत्रिका दादा-दादी,नाना-नानी पार्क दुर्ग में हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम हमराह की मस्ती की पाठशाला में लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। जहां लाफिंग क्लब, मुस्कान मित्र फाउंडेशन के सदस्यों ने सहभागिता निभाई। लाफिंग क्लब के सदस्यों ने लोगों को दौड़-भाग वाली जीवन शैली में से अपने स्वास्थ्य के लिए पांच मिनट में योगाभ्यास के तरीके बताए। युवक-युवतियों ने म्यूजिक के साथ मस्ती की तो बच्चों ने चिल्ड्रन प्ले एरिया में लगे खेलकूद के उपकरणों का लुत्फ उठाया। जमकर उछल कूद की।