
PHD Admission 2023-24: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की प्री-पीएचडी परीक्षा 17 दिसंबर को सुबह 11 से 1 बजे तक होनी है। प्रवेश परीक्षा में यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट परीक्षा के पाठ्यक्रम से होगी।
शोधार्थियों की सहायता के लिए यह पूरा पाठ्यक्रम नेट की वेबसाइट और इंटरनेट पर अन्य माध्यम से मुफ्त उपलब्ध है। विश्वविद्यालय ने कहा है कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इसी पाठ्यक्रम के हिसाब से तैयारी करें। इसके बाद किसी अन्य माध्यम की आवश्यता नहीं है।
यहां बनाया गया है केंद्र
इस पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए कल्याण महाविद्यालय भिलाई को केंद्र बनाया गया है। विश्वविद्यालय ने कहा है कि परीक्षार्थियों को 10.15 बजे तक परीक्षा केन्द्र में पहुंचना होगा। विश्वविद्यालय से जारी प्रवेश पत्र के साथ एक अन्य वैध आईडी भी साथ लाना होगा। विश्वविद्यालय 12 दिसंबर के बाद प्रवेश पत्र जारी करेगा। जिसे अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। यूजीसी के नियमानुसार नेट, सेट, जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण आवेदकों को पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने से छूट की पात्रता होगी।
मिले इतने आवेदन
विश्वविद्यालय के पीएचडी सेल प्रभारी डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि ऑनलाइन रूप से 978 आवेदकों ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इन आवेदन पत्रों का सूक्ष्म निरीक्षण विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के बाद सही पाए जाने वाले आवेदकों के ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
Published on:
05 Dec 2023 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
