19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilai S-9 आगजनी से प्रभावितों को पीएम आवास का ऑफर

8 ने आवेदन किया,

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Feb 23, 2023

Bhilai S-9 आगजनी से प्रभावितों को पीएम आवास का ऑफर

Bhilai S-9 आगजनी से प्रभावितों को पीएम आवास का ऑफर

भिलाई. हॉस्पिटल सेक्टर के सरकारी स्कूल में शरण लिए आगजनी से प्रभावितों से मिलने नगर पालिक निगम, भिलाई के आयुक्त पहुंचे। इसके बाद निगम की एक टीम ने पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने कहा। यहां रह रहे 25 परिवारों में से 8 ने इसके लिए आवेदन किया है।

सभी ने इस वजह से नहीं भरा फार्म
प्रभावितों में से सिर्फ 8 ने पीएम आवास के लिए फार्म जमा किया। शेष का कहना था कि सबकुछ जलकर राख हो गया है। खाने को खाना नहीं, ऐसे हालात से गुजर रहे हैं। अब डाउन पेमेंट देकर घर लेने कहा जाएगा, तो कहां से पैसा लाएंगे। इस वजह से फार्म जमा नहीं किए हैं। इस मौके पर वॉर्ड पार्षद कोमल दास टंडन, अकबर हिन्दुस्तानी, रावना यादव,सुनील भी मौजूद थे।

आयुक्त से मिलने की कर रहे तैयारी
पीडि़त परिवार जल्द ही आयुक्त से मिलकर पीएम आवास दिलाने में मदद करने की गुहार लगाएगा। वे चाहते हैं कि कम से कम में वह मकान मिले। इसके पहले बच्चों ने यह मांग किया था कि पक्का मकान मिले। इससे वे फिर आगजनी का शिकार न हों। इसके साथ-साथ ऐसा मकान मिले, जहां पढ़ाई की जा सके। यहां अंधेरे में डिबरी जलाकर वे पढ़ रहे थे।