25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों की ठगी कर भागा युवक, बनारस में बन गया था उद्योगपति, दो साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

राशन खरीदी-बिक्री में लाखों की ठगी कर 2 साल से फरारी काट रहे ऋषभ ग्रीन सिटी निवासी केतन बेकारिया (36 साल ) को अतत: सिटी कोतवाली पुलिस ने ढूंढ निकाला। (Durg police)

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Oct 20, 2019

लाखों की ठगी कर भागा युवक, बनारस में बन गया था उद्योगपति, दो साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

लाखों की ठगी कर भागा युवक, बनारस में बन गया था उद्योगपति, दो साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

दुर्ग. राशन खरीदी-बिक्री में लाखों की ठगी कर 2 साल से फरारी काट रहे ऋषभ ग्रीन सिटी निवासी केतन बेकारिया (36 साल ) को अतत: सिटी कोतवाली पुलिस ने ढूंढ निकाला। केतन बनारस से लगे हुए गांव पुरैना में उद्योग चला रहा था। वह ठगी के पैसों से ही सिद्ध विनायक एग्रो उद्योग संचालित कर रहा था।

Read more: डॉक्टर की बेरहमी से हत्या, हाथ-पैर बांधकर शव टंगा दिया पेड़ पर, देखने वालों की कांप गई रूह ....

2018 में पुलिस ने दर्ज किया अपराध
सिटी कोतवाली प्रभारी सुरेश धु्रव ने बताया कि केतन के खिलाफ 2018 में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत करने की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। उसने नितिन कुमार वैद्य के माध्यम से कोल्हापुर महाराष्ट्र से 22 लाख रुपए का शक्कर खरीदा था।

इसमें 16 लाख रुपए का भुगतान शेष था। इसके बाद वह अचानक से गायब हो गया। नितिन वैद्य केतन को लगातार तलाश करता रहा, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद उसने मजबूरी में सिटी कोतवाली पहुंचकर एफआईआर कराया। दो साल बाद केतन पकड़ा गया।

Read more: खेत में मिली महिला की लाश, पुलिस ने सोशल मीडिया में किया वायरल ....

थोक व्यापारी था
केतन बेकारिया मूलत: दुर्ग का है। वह यहां पर अनाज का थोक व्यापारी था। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने चावल, लहसुन, शक्कर व नारियल दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी की है। ठगी की राशि करोड़ों में बताया जा रहा है।