28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: पुलिस परिवार आंदोलन, बर्खास्तगी की तलवार लटकते ही आरक्षक पति का पत्नी पर फूटा गुस्सा, तोड़ दी सारी हदे

पुलिस परिवार आंदोलन के धरने में शामिल होना आरक्षक पति को नागवार गुजरा रविवार सुबह पत्नी की पिटाई करते हुए उसे घर से निकाल दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Jun 24, 2018

patrika

Breaking: पुलिस परिवार आंदोलन, बर्खास्तगी की तलवार लटकते ही आरक्षक पति का पत्नी पर फूटा गुस्सा, तोड़ दी सारी हदे

भिलाई. पुलिस परिवार आंदोलन के धरने में शामिल होना आरक्षक पति को नागवार गुजरा रविवार सुबह पत्नी की पिटाई करते हुए उसे घर से निकाल दिया। मामला न्यू पुलिस लाइन दुर्ग का है। जहां आरक्षक पति की प्रताडऩा से आहत पत्नी आत्महत्या करने जा रही थी। जिसे पड़ोसियों ने किसी तरह से समझाकर घर लौटाया। जिसके बाद आरक्षक पति ने पत्नी को घर में प्रवेश देने से मना कर दिया।

पति पर अधिकारियों ने बनाया दबाव
आरक्षक पति की पत्नी डॉली साहू ने बताया कि उनके पति नाइट ड्यूटी करके आए। सुबह 9 बजे जैसे ही घर पहुंचे मारपीट करने लगे। पति चिल्लाने लगे कि मेरी नौकरी खाकर ही दम लेगी। अधिकारी लगातार उस पर दबाव बना रहे हैं।

पीडि़ता ने बताया कि ग्रामीण एएसपी गोपी मेश्राम ने पति को आखिरी बार चेतावनी देते हुए कह दिया है कि पत्नी को संभालो या फिर नौकरी से हाथ धो लो। ऐसे में पति का गुस्सा फूट पड़ा। वे नौकरी बचाने उन्हें आंदोलन में नहीं जाने की धमकी देकर पीटने लगे।