
छॉलीवुड एक्ट्रेस माया पर हमला केस में आया फिल्मी मोड़, पुलिस ने थाने में बैठाया तो अभिनेत्री का चकराने लगा सिर
भिलाई. छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री (Chhattisgarhi film actress attack) माया साहू पर हुए हमले के मामले में पुलिस तीन संदेहियों से पूछताछ कर रही है। दो रायपुर के रहने वाले हैं। इनमें से एक प्रमोटर है, जो फिल्मों का नि:शुल्क प्रमोशन करता है। वह शनिवार को घटना के बाद यहां पुलिस की जांच के दौरान मौजूद था। पुलिस ने अपने रजिस्टर में बयान देने वालों में उसका नाम भी लिखा है। पुलिस की जांच का पूरा फोकस हादसे के साथ-साथ सेल्फ प्रमोशन को लेकर भी है।
लिक्विड से आ रही थी चाय की गंध
माया पर शनिवार को सुपेला मार्केट क्षेत्र में उनके किराए के मकान से कुछ ही दूरी पर दो युवकों ने हमला कर दिया था। पहले उसके सिर पर किसी ठोस वस्तु से प्रहार किया, फिर गर्म तरल पदार्थ फेंककर भाग गए थे। आशंका एसिड अटैक की जताई जा रही थी, लेकिन मौका मुआयना और प्राथमिक जांच के बाद सुपेला टीआई बृजेश कुशवाहा ने कहा था कि लिक्विड से चाय की गंध आ रही थी। एएसपी रोहित झा ने भी रविवार को यह बात पुख्ता कर दी है कि माया पर एसिड अटैक नहीं हुआ है।
पुलिस का दावा खुलासे के करीब
सुपेला थाना से लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह बात तो साफ कर दी है कि वे मामले के खुलासा के करीब पहुंच चुके हैं। संदेह के आधार पर पकड़े गए लोगों से बहुत कुछ राज उगलवा भी चुकी है। अभिनेत्री माया से पूछताछ अधूरी रह जाने के कारण पुलिस की पड़ताल करीब आकर भी अटक गई है।
माया को आने लगा चक्कर
सुपेला पुलिस ने रविवार की शाम फिल्म अभिनेत्री माया को पूछताछ के लिए थाना बुलाया। महिला टीआई ने जब पूछताछ शुरू की तो माया घटना के बारे में स्पष्ट नहीं बता पा रही थी। जब थोड़ी रौब और गहनता से पूछने लगी तो माया को चक्कर आने लगा। उसे अचानक उल्टी शुरू हो गई। इसके बाद देरशाम पुलिस उसे फिर जिला अस्पताल ले गई।
डायरेक्टर ने कहा- कोई विवाद नहीं
फिल्म डायरेक्टर से लेकर अन्य कलाकार भी थाना पहुंच गए। डायरेक्टर मोहित कुमार साहू ने बताया कि यह एक एक्सीडेंट है। फिल्म से जुड़े कलाकार भाईचारे के साथ रहते है। जिन संदेहियों को लाया गया है वे फिल्म प्रमोशन करते है। ज्ञात हो कि माया के भाई साहिल ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा था कि उनकी बहन के साथ कुछ साथी कलाकर ईष्र्या रखते हैं। उनके साथ विवाद भी हुआ था। एएसपी शहर रोहित कुमार झा ने बताया कि मामले में सभी एंगल पर जांच की जा रही है। इतना जरुर है कि यह एसिड एटैक तो नहीं है। फिर भी मामले से जुड़ी कड़ी को जोड़ा जा रहा है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
पुलिस इस दिशा में कर रही जांच
1. हमला प्रमोशन के लिए ड्रामा तो नहीं
पुलिस की आशंका सबसेे ज्यादा इसी ओर है कि यह अटैक कहीं प्रमोशन के लिए फिल्म की तरह ड्रामा तो नहीं हैं। वरिष्ठ अधिकारी अभी खुलकर तो नहीं बोल रहे है मगर इस ओर जांच की दिशा पर ही वे पूरा जोर दे रहे हैं।
2. फोन पर धमकी देने वाले आखिर कौन
माया के भाई साहिल ने पुलिस को बताया था कि उनकी बहन को पिछले कुछ दिनों से फोन पर धमकी आ रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने सुपेला थाने में की भी थी। पुलिस उन नंबरों को ट्रेस कर रही जिससे माया को फोन आता था।
3. सीसीटीवी फुटेज में क्यों नहीं दिखा
जिस रास्ते से माया के हमलावरों के भागने की बात कही जा रही है, उस रास्ते में दो स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। फिलहाल पहले दिन की पड़ताल में घटना के पहले और बाद में उस रास्ते से बाइक सवार युवक गुजरते दिखाई नहीं दे रहे हैं।
4. मोबाइल का सीडीआर लोकेशन
पुलिस घटना की तह तक जाने उस दरमियान क्षेत्र के मोबाइल टावर से कितने मोबाइल कनेक्ट थे, यह पता लगा रही है। खासतौर पर संदेहियों के मोबाइल को ट्रैस किया जा रहा है। कुछ नंबर पकड़ में भी आए है।
Published on:
18 Nov 2019 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
