
स्पा मालिक समेत 8 गिरफ्तार
Police Raid In Spa Centre: छत्तीसगढ़ के भिलाई के सूर्या मॉल में संचालित एसेंस द स्पा सेंटर में आईपीएस निखिल राखेचा ने सोमवार रात दबिश देकर एक बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में स्पा मालिक समेत 8 कस्टमर गिरफ्तार किए गए हैं। मौके पर बालाघाट, असम, नगालैंड और पश्चिम बंगाल की 8 लड़कियां भी मिलीं। गिरफ्तार लोगों में शहर के डॉक्टर से लेकर बिजनेसमैन तक शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। स्पा सेंटर को सील कर दिया है। प्रेसवार्ता में एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि सुपेला थाने के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में बृहद रूप से स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। भिलाई नगर सीएसपी आईपीएस निखिल राखेचा सिविल टीम के साथ सोमवार शाम 5.30 बजे एसेंस द स्पॉ में पहुंचे। वहां रंगेहाथ 8 आरोपियों को पकड़ा गया।
पुलिस को देखते ही फरीद नगर नूरी मस्जिद वार्ड-8 निवासी स्पा संचालक शारिक खान पिता आशिक खान मौके से भाग गया। पुलिस ने उसका पीछा कर दबोचा और वापस स्पा ले लाई। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें अमित सिंह ठाकुर, जय टांक, निवेश जैन, दीपक अग्रवाल, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, नीरज सिंह राजपूत, कमलजीत चेलक और देव प्रकाश शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि स्पा से कई रजिस्टर और बाउचर जब्त किए हैं, इसमें कई मोबाइल नंबर दर्ज है। साथ ही रेगुलर कस्टमर की आईडी बनाई गई है। इन कस्टमर की च्वाइस की लड़कियां उपलब्ध कराई जाती है। 40 मिनट का टाइम रखा गया है। मसाज के साथ पूरे पैकेज का 6 हजार रुपए लिया जाता था।
Published on:
19 Apr 2023 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
