16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद से रक्सौल और दरभंगा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ के इन स्टेशनों पर रूकेगी गाड़ी

दिवाली और छठ पूजा में भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने एक फेरे के लिए हैदराबाद व रक्सौल के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Nov 04, 2020

हैदराबाद से रक्सौल और दरभंगा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ के इन स्टेशनों में रूकेगी गाड़ी

हैदराबाद से रक्सौल और दरभंगा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ के इन स्टेशनों में रूकेगी गाड़ी

भिलाई . दिवाली और छठ पूजा में भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने एक फेरे के लिए हैदराबाद व रक्सौल के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे ने ट्रेन का शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 07003- 07004 हैदराबाद - रक्सौल -हैदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा देने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन हैदराबाद से 16 नवंबर को और रक्सौल से 21 नवंबर को रवाना होगी। इस गाड़ी में 2 एसी थ्री, 1 एसी टू टायर, 1 एसी फास्ट कम एसी टू टायर, 13 स्लीपर, 2 सामान्य व 2 एसएलआर सहित कुल 21 कोच रहेंगे। इसमें कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।

सिर्फ एक फेरे के लिए हैदराबाद से दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन
दीपावली और छठ पर्व पर रेलवे ने हैदराबाद से दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सिर्फ एक फेरे के लिए चलेगी। ट्रेन 07009 नंबर हैदराबाद से 11 नवंबर और नंबर 07010 दरभंगा से 15 नवंबर को छूटेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन का समय भी जारी किया गया है। इसके तहत हैदराबाद-दरभंगा स्पेशल 11 नवंबर बुधवार को रात 10.05 बजे हैदराबाद से छूटकर 10.26 बजे सिकंदराबाद, रात 12.23 बजे काजीपेट, मंचेरियाल, सिरपुर, बल्लारशाह, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर रुकते हुए अगले दिन दोपहर 2.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। यहां से झारसुगुड़ा, राउरकेला होते ही रात 10.40 बजे रांची और दोपहर 1.40 बजे दरंभगा पहुंचेगी।

ट्रेन 15 नवंबर रविवार को दरभंगा से सुबह 8 बजे छूटकर अगले दिन सुबह 6.25 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो एसी थ्री, एक एसी टू टायर, एक एसी फस्र्ट कम एसी टू टायर, 13 स्लीपर व दो सामान्य कोच की सुविधा दी गई है। साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि ट्रेन में उन्हीं यात्रियों को सफर की अनुमति दी जाएगी जिनकी कंफर्म बर्थ है।