
VIP को प्रेशर नहीं मानने वाले प्रकाश सर्वे होंगे रिसाली निगम के पहले आयुक्त, गृहमंत्री के क्षेत्र में काम करना बड़ा चुनौती
भिलाई. राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर प्रकाश कुमार सर्वे नवगठित रिसाली नगर निगम (Risali municipal corporation) के प्रथम आयुक्त होंगे। सर्वे वर्तमान में जिला पंचायत बेमेतरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैं। 2008 बैच के अफसर हैं। भिलाई के 13 वार्डोंं को अलग कर रिसाली नगर निगम का गठन किया गया है। कलेक्टर अंकित आनंद रिसाली निगम के प्रशासक हंै।
सर्वे को बस्तर में काम करने का अच्छा अनुभव है। डिप्टी कलेक्टर के रूप में पहली ज्वाइनिंग नारायणपुर में हुई थी। भानुप्रतापपुर, जगदलपुर, रायगढ़ जिले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। नए निगम आयुक्त सर्वे ने पत्रिका से कहा कि नगरीय निकाय में यह उनकी पहली ज्वानिंग होगी।
शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई उनकी पहली प्राथमिकता है। उनका मानना है कि शहर के रहवासियों को सड़क, नाली, बिजली, पानी और सफाई की ज्यादातर शिकायत रहती है। वार्डों में अच्छी सड़क, नाली बन जाए। घर पहुंच स्वच्छ पानी मिल जाए तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है।
कोई प्रेशर नहीं
दुर्ग वीआईपी जिला और रिसाली निगम राजनीतिक दलों के बड़ों नेताओं का निवास क्षेत्र होने के सवाल पर उनका कहना है कि शासन की व्यवस्था के मुताबिक ही काम होता है। वीआईपी का मतलब प्रेशर नहीं है। जब लोगों का काम समय-सीमा में हो जाएगा तो फिर शिकायत वाली कोई बात ही नहीं होगी।
Published on:
11 Jan 2020 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
