15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशांत ठाकुर बने दुर्ग जिले के नए SP, एसएसपी अजय संभालेंगे रायपुर की कमान, देखें IPS का ट्रांसफर list

राज्य सरकार ने सोमवार को आईपीएस अफसरों का तबादला सूची जारी किया है। जिसके मुताबिक बलौदाबाजार एसपी प्रशांत ठाकुर अब दुर्ग जिले की कमान संभालेंगे। (IPS Transfer in Chhattisgarh)

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Jun 29, 2020

प्रशांत ठाकुर बने दुर्ग जिले के नए SP, एसएसपी अजय संभालेंगे रायपुर की कमान, 15 IPS का ट्रांसफर

प्रशांत ठाकुर बने दुर्ग जिले के नए SP, एसएसपी अजय संभालेंगे रायपुर की कमान, 15 IPS का ट्रांसफर

भिलाई. राज्य सरकार ने सोमवार को आईपीएस(IPS) अफसरों का तबादला सूची जारी किया है। जिसके मुताबिक बलौदाबाजार एसपी प्रशांत ठाकुर अब दुर्ग जिले की कमान संभालेंगे। वहीं दुर्ग एसएसपी अजय यादव को राजधानी रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है। वे एसएसपी आरिफ शेख की जगह लेंगे।

अजय यादव 2004 बैच के आईपीएस हैं। उनका बैच तीन साल पहले डीआईजी प्रमोट हो चुका है। वे छत्तीसगढ़ के सबसे सीनियर पुलिस अधीक्षक हैं। उनके बाद आरिफ शेख रायपुर के एसएसपी हैं। वे 2005 बैच के आईपीएस हैं। वहीं प्रशांत ठाकुर को दुर्ग जिले का एसपी बनाया गया है।

कोंडागांव एसपी को भेजा जशपुर
आईपीएस इंदिरा कल्याण एलेसेला को बलौदाबाजार की कमान सौंपी गई है। बालाजी राव को कोंडागांव से जशपुर भेज दिया गया है। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक बालाजी राव पर स्थानीय परिवार ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था, जिसकी शिकायत पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से की गई थी, जिसके बाद बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान मरकाम ने इस विषय पर कहा था कि ÓÓएसपी को हटाना पड़े, तो हटायेंगे। आखिरकार हुआ भी वही और बालाजी राव को कोंडागांव से जशपुर भेज दिया गया है।

रायपुर सीएसपी सुनील शर्मा को एएसपी सुकमा का दायित्व सौंपा गया है।

वहीं एएसपी क्राइम, रायपुर पंकज चंद्रा अब एसीबी का कार्यभार संभालेंगे,

एएसपी क्राइम रायपुर का दायित्व अभिषेक माहेश्वरी को सौंपा गया है।

सुकमा के एडिश्नल एसपी सिद्धार्थ तिवारी को कोंडागांव का नया एसपी बनाया गया है
टीआर कोशिमा को बलरामपुर से सरगुजा का नया एसपी बनाया गया है।
माना बटालियन के रामकृष्ण साहू को बलरामपुर का नया एसपी बनाया गया है
कोंडागांव के एसपी बालाजी सोमवाल को जशपुर का नया एसपी बनाया गया है।
जशपुर एसपी शंकर बघेल को कांकेर जंगलवार कॉलेज का कमांडेंट बनाया गया है
कोरबा के एएसपी उदय किरण को दंतेवाड़ा का एडिश्नल एसपी बनाया गया है
रायपुर एएसपी पंकज चंद्रा को ईओडब्ल्यू में एसपी बनाया गया है।
सरगुजा एसपी आशुतोष सिंह को माना बटालियन का कमांडेट बनाया गया है
सीएसपी रायपुर अभिषेक महेश्वरी को क्राइम इंटेलिजेंस के साथ एएसपी रायपुर का एडिश्नल चार्ज दिया गया है