22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन विवाद में पति की मौत के बाद भी नहीं टूटा हौसला, छत्तीसगढ़ की प्रतिभा पहुंची मास्टर सैफ इंडिया के किचन

स्टार प्लस चैनल में इसी महीने 30 नवंबर से प्रसारित होने वाले मास्टर सैफ इंडिया कुकिंग शो में देशभर के हजारों प्रतिभागियों को पछाड़कर रायपुर की प्रतिभा शर्मा ने टॉप 30 में जगह बनाकर प्रदेश का मान बढ़ा दिया है। (Bhilai News)

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Nov 24, 2019

जमीन विवाद में पति की मौत के बाद भी नहीं टूटा हौसला, छत्तीसगढ़ की प्रतिभा पहुंच गई मास्टर सैफ इंडिया के किचन

जमीन विवाद में पति की मौत के बाद भी नहीं टूटा हौसला, छत्तीसगढ़ की प्रतिभा पहुंच गई मास्टर सैफ इंडिया के किचन

दाक्षी साहू @भिलाई. नौ महीने पहले संपत्ति विवाद में पति को खो दिया। दो बच्चों के पालन पोषण के लिए घर में पैसों के लाले पड़ गए। ऐसे मुश्किल वक्त में टूटने की जगह खुद की पहचान बनाने का 45 वर्षीय घरेलू महिला के सिर पर ऐसा जुनून सवार हुआ कि मास्टर सैफ इंडिया सीजन 6 (Masterchef india season 6) के किचन में पहुंचकर ही दम लिया। स्टार प्लस चैनल (Star plus) में इसी महीने 30 नवंबर से प्रसारित होने वाले मास्टर सैफ इंडिया कुकिंग शो में देशभर के हजारों प्रतिभागियों को पछाड़कर रायपुर की प्रतिभा शर्मा ने टॉप 30 में जगह बनाकर प्रदेश का मान बढ़ा दिया है। साथ ही उन महिलाओं के लिए आज प्रेरणा बन गई है जो जिंदगी के थपेड़ों के आगे खुद का वजूद खो देतीं हैं। सपनों से ऊंची अपनी उड़ान पर इतराने की बजाय प्रतिभा कहती कि औरत कमजोर नहीं बल्कि उसे कमतर आंकने वाले लोग कमजोर होते हैं। पति की हत्या के बाद अगर मैं हिम्मत हार जाती तो दो बच्चों के साथ इस दुनिया में रहना दुभर हो जाता। इसलिए खुद का टिफिन सेंटर चालू करके आगे बढऩे का फैसला किया।

जजों को चखाया मिनी इंडिया भिलाई के पकवानों का स्वाद
मास्टर सैफ इंडिया सीजन 6 के ऑडिशन में प्रतिभा ने जजों को मिनी इंडिया भिलाई के पकवानों का स्वाद चखाकर सबसे ज्यादा इंप्रेस किया। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को रायपुर में पहला ऑडिशन हुआ था। जहां उन्होंने भिलाई के अलग-अलग राज्यों के पकवानों को छत्तीसगढिय़ा स्वाद में पिरोकर जजों के सामने प्रस्तुत किया। कई पड़ावों से गुजरते हुए टॉप 30 में जगह बनाई और मास्टर सैफ का एप्रोन अपने नाम किया।

ये सैलिब्रिटी सैफ हैं सीजन 6 के जज
भारत के सबसे ज्यादा फेमस कुकिंग शो के सीजन 6 को इस बार सैलिब्रिटी सैफ विकास खन्ना, सैफ रणबीर बरार और दिलीप भाटिया जज कर रहे हैं। मास्टर सैफ के मुम्बई में बने ग्रेंड किचन का अनुभव साझा करते हुई प्रतिभा कहती कि सच में मास्टर सैफ का किचन सपनों के किचन की तरह है। खाना बनाने को कला की जगह सिर्फ काम मनाने वालों की धारणा बदलने के लिए यह किचन काफी है। मॉम्स किचन नाम के यू-ट्यूब चैनल के जरिए प्रतिभा देशभर में अपनी नई पहचान बना रही है। नई-नई रेसिपी जानने के लिए लाखों लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं।

वैलेंनटाइन डे के दिन छूटा था पति के साथ
कुकिंग रियालिटी शो में टॉप 30 में जगह बनाकर वापस छत्तीसगढ़ लौटी प्रतिभा ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले वह संपत्ति विवाद के चलते पूर्वांचल अपने गांव गई थी। इसी बीच रात में पति के ऊपर जानलेवा हमला किया गया। लगभग आठ महीने अस्पताल में रहने के बाद पति ने इसी साल 14 फरवरी, वैलेंनटाइन डे के दिन दम तोड़ दिया। दिवंगत पति को न्याय दिलाने के लिए हत्या के अपराधिक मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट के चक्कर भी लगा रही है।