7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Property Tax: 13 साल से जमा नहीं किया प्रॉपर्टी टैक्स, निगम ने किया पेट्रोल पंप सील…

Property Tax: गौरव पेट्रोल पंप प्रबंधन ने 2011-12 से अब तक संपत्तिकर व अन्य कर जमा नहीं किया है। उसको संपत्तिकर जमा करने के लिए बार-बार नोटिस भी जारी किया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Oct 04, 2024

Property Tax

Property Tax: नगर निगम, भिलाई क्षेत्र के जोन 2 वैशाली नगर में ओम शांति ओम चौक के पास स्थित गौरव पेट्रोल पंप को निगम आयुक्त बजरंग दुबे के आदेश पर गुरुवार को सील कर दिया गया। गौरव पेट्रोल पंप प्रबंधन ने 2011-12 से अब तक संपत्तिकर व अन्य कर जमा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: CG Fraud News: इनकम टैक्स अफसर बताकर मॉल में की थी लूट, सात आरोपी गिरफ्तार

उसको संपत्तिकर जमा करने के लिए बार-बार नोटिस भी जारी किया गया था। गौरव पेट्रोल पंप का प्रॉपर्टी टैक्स के तौर पर अब तक 16,36,934 रुपए बकाया है। बार बार नोटिस जारी करने के बाद भी टैक्स जमा नहीं किया गया।

जारी किया कुर्की वारंट

निगम आयुक्त बजरंग दुबे के संज्ञान में जैसे ही आया कि प्रॉपर्टी टैक्स लंबे वक्त से जमा नहीं किया जा रहा है, तब उन्होने नगर निगम अधिनियम की धारा 175 के तहत कुर्की वारंट जारी कर पेट्रोल पंप को सील करने का आदेश दिया। आदेश के परिपालन में जोन राजस्व अधिकारी जेपी तिवारी ने अपने दल के साथ गौरव पेट्रोल पंप पहुंच कर कार्रवाई की।

निगम के दल को देखकर मौजूद लोगों ने मोहलत मांगना शुरू कर दिया। कार्रवाई करने पहुंचे दल ने आयुक्त के आदेश का परिपालन करते हुए हुआ गौरव पेट्रोल पंप पर नगर निगम का विधिवत ताला चपड़ा लगाकर नियमानुसार सीलिंग की कार्रवाई की।