20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई इस्पात संयंत्र के इंफोर्समेंट टीम की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

कब्जेधारी वापिस हो रहे काबिज,

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Jan 01, 2023

भिलाई इस्पात संयंत्र के इंफोर्समेंट टीम की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

भिलाई इस्पात संयंत्र के इंफोर्समेंट टीम की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के इंफोर्समेंट की टीम जिला प्रशासन के साथ मिलकर पूरे लावलश्कर लेकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचती है। इसके बाद जहां कार्रवाई की जाती है, वहां वापस कब्जा हो जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे हुए जमीन छोटे-छोटे टुकड़ों में बीएसपी ने कुछ लोगों को आवंटित किया था। इस जमीन से लगे हुए बीएसपी की और जमीन पर उन्होंने कब्जा कर लिया। बीएसपी के इंफोर्समेंट समेत अन्य ने इन कब्जेधारियों को बेदखल किया। इसके चंद दिनों बाद उसमें पहले की तरह व्यापार चलने लगा।

जिला प्रशासन व पुलिस बल का भी समय होता है खराब
बीएसपी के इंफोर्समेंट टीम को कार्रवाई करने के लिए सिर्फ नगर सेवाएं विभाग से जुड़े विभागों के 50 कर्मियों की ही नहीं। जिला प्रशासन के अफसरों व पुलिस विभाग के जवानों की भी जरूरत पड़ती है। करीब 100 लोगों की टीम जाकर कार्रवाई करती है। इसके बाद दो दिनोंं में कब्जा वापस हो जाता है। करोड़ों की जमीन को मुक्त करवाने का अधिकारी दंभ भरते हैं। वहीं वापस कब्जा हो जाने पर इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया तक विभाग की ओर से नहीं आता।

करोड़ों का बकाया और फिर से कर लिए कब्जा
विभाग ने दावा किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे हुए बड़े लोगों ने लंबे समय से बीएसपी के पास बकाया जमा नहीं किया है। इसके साथ-साथ जितनी जमीन आवंटन में मिली थी, उससे अधिक में कब्जा किया है। तब स्टेट कोर्ट ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद कार्रवाई की जाती है और चंद दिनों में वापस उनके हाथ ही वह पूरा जगह चला जाता है। इससे कार्रवाई को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

यहां भी हो रहा कुछ वैसा ही
बीएसपी के बोरिया गेट में भी हालात कुछ वैसा ही है। चाइना मार्केट के पास भारी वाहनों के लिए बड़ा पार्किंग बनाया गया है। इसी तरह से एक पार्किंग गेट के बाजू में बनाया गया है। भारी वाहन इन सभी पार्किंग को छोड़कर सड़क में ही खड़े रहते हैं। शुरू में बीएसपी की प्रतिनिधि यूनियन सीटू के नेता इसका विरोध करने सड़क पर उतर आते थे। सीआईएसएफ व बीएसपी के अधिकारी भी सड़क पर दौड़ पड़ते थे। अब कोई इस ओर देखता ही नहीं है। रास्ते में सुबह से भारी वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। बोरिया गेट के पास सुबह व दोपहर में भारी वाहनों के साथ-साथ फल का ठेला लगाने वाले भी तैनात हो जाते हैं।

अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई रखा है जारी
बीएसपी के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग ने अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई जारी रखा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर से हटाए गए अवैध कब्जों को रोकने व्यापक प्रबंध किए गए थें। सड़क किनारे पर तार की फेंसिंग की गई है। इसके बावजूद वे सड़क किनारे दुकान लगा रहे हैं तो पुन: शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।