25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फाइरिंग रेंज में साधा निशाना, आरडीसी कैडेट्स ने की वैपन ड्रिल

एसटीएफ के फाइरिंग रेंज में इन दिनों एनसीसी कैडेट्स अपना निशाना साध रहे हैं। 25 गज की दूरी से कैडेट्स अपना निशाना पक्का करने यहां एक्सपर्ट की निगरानी में फाइरिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
फाइरिंग रेंज में साधा निशाना, आरडीसी कैडेट्स ने की वैपन ड्रिल

फाइरिंग रेंज में साधा निशाना, आरडीसी कैडेट्स ने की वैपन ड्रिल,फाइरिंग रेंज में साधा निशाना, आरडीसी कैडेट्स ने की वैपन ड्रिल,फाइरिंग रेंज में साधा निशाना, आरडीसी कैडेट्स ने की वैपन ड्रिल

भिलाई. एसटीएफ के फाइरिंग रेंज में इन दिनों एनसीसी कैडेट्स अपना निशाना साध रहे हैं। 25 गज की दूरी से कैडेट्स अपना निशाना पक्का करने यहां एक्सपर्ट की निगरानी में फाइरिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं। साथ ही आरडीसी कैडेट्स को वैपन के साथ ड्रील कराई जा रही है, ताकि उनमें और परफेक्शन आए। गर्व इंस्टिट्यूट पुरई में चल रहे एनसीसी के 37वीं बटालियन के आरडीसी और सीएटीसी में सीनियर और जूनियर कैडेट्स को रोजाना अलग-अलग ट्रेनिंग दी जा रही है।

सीखा सैल्यूट का तरीका
पांचवे दिन नए कैडेट्स को ट्रेनर ने ड्रिल के साथ ही दाहिने और बाएं हाथ से सैल्यूट का तरीका सिखाया। इससे पहले कैडेट्स की सुबह योगा और पीटी से हुई। आरडीसी कैडेट्स ने वैपन ड्रील के साथ ही अन्य पॉइंट 22 राइफल को खोलने-जोडऩे के संग ही पुर्जे को बारीकी से समझा। वैपन ट्रेनिंग के बाद बुधवार को चार्ली व डेल्टा कम्पनी के कैडेट्स ने बघेरा स्तिथ एसटीएफ के फाइरिंग रेंज में प्रैक्टिस की। इस दौरान कैडेट्स को एक गोली एक दुशमन के लक्ष्य को समझाया गया।

मैप रीडिंग के संग जाना सिविल डिफेंस
शिविर में अल्फा एवं ब्रावों कम्पनी के कैडेट्स को सैन्य प्रशिक्षण के के तहत कम्पास से नक्शा सेट करना व उत्तर दिशा की पहचान के साथ ही अपनी पोजिशन व दिशा पहचाना सिखाया गया। मैप रीडिंग के दौरान उपयोग किए जाने वाले टूल्स के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान छात्र कैडेटों को फायर सर्विस एवं आपातकाल और सिविल डिफेन्स के बारे में जानकारी दी गई। फिजिकल फिटनेस के साथ ही हेल्थ एवं हाइजीन के बारे में भी कैडेट्स को जानकारी दी गई।

शाम को कबड्डी का मजा
दूसरी पाली में शाम को छात्र कैडेट्स ने एनजीओ एवं उनकी भूमिका पर चर्चा की। वहीं खेल-कूद प्रतियोगिता में वॉलबाल के का शुरुआती मैच और कबड्डी का फाइनल मुकाबला हुआ। शाम को कैडे्टस ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी करने समूह गीत, समूह नृत्य एवं आरडीसी कैडेट्स को एनआईएपी का अभ्यास कराया गया।