11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आपके एक वोट से भिलाई की बेटी शगुन जीत जाएगी सुपर डांसर-2 का खिताब

उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने भी शहर की इस बेटी का हौसला बढ़ाया। मंत्री ने मंच से कहा कि मैं तो पिछले ४१ साल से वोट मांग रहा हूं, लेकिन आज आपके एक वोट की जरूरत शगुन को भी है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Mar 06, 2018

shagun singh bhilai

fame shagun came bhilai

भिलाई . सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे डांस रियालिटी शो सुपर डांसर-२ से फेम पाने वाली शगुन सिंह मंगलवार को अपने शहर भिलाई पहुंची। रियालिटी शो में जबरदस्त डांस परफॉमेंस से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली इस बेटी का स्वागत करने शहर भी पूरे जोश के साथ तैयार था। स्वागत के लिए शहर में जगह-जगह कार्यक्रम हुए। शुुरुआत सबसे पहले हुड़को के अपना गार्डन से हुई। यहां साथ पढऩे वाले दोस्त, डांस करने वाले साथी और पड़ोसियों ने शगुन को घेर लिया। दिल खोलकर उनकी तारीफ की। यही नहीं उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने भी शहर की इस बेटी का हौसला बढ़ाया। मंत्री ने मंच से कहा कि मैं तो पिछले ४१ साल से वोट मांग रहा हूं, लेकिन आज आपके एक वोट की जरूरत शगुन को भी है। अपने शहर की इस बेटी को जिताना हमारी जिम्मेदारी है।

फाइनल जीतने के करीब है शगुन
शगुन रियालिटी शो सुपर डांसर-२ का फाइनल जीतने के करीब है। इसलिए अब आपकी जिम्मेदारी भी बनती है कि शहर की इस बेटी को जीत दिलाई जाए। इसके लिए आपको उन्हें वोट करना है। वोट करने के लिए आपको द्धह्लह्लश्चह्य://ह्यह्वश्चद्गह्म्स्रड्डठ्ठष्द्गह्म्.ह्यशठ्ठ4द्यद्ब1/ष्शठ्ठह्लद्गह्यह्लड्डठ्ठह्ल-1शह्लद्बठ्ठद्द पर जाना होगा। इस पेज को अपने गूगल या फेसबुक अकाउंट से लॉगइन करें। इसके बाद अपनी डिटेल फार्म में भरकर सब्मिट करें। वोटिंग प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को रात ८ से सुबह ८ बजे तक कर पाएंगे।

अब शगुन के नाम पर होगा पार्क
दोपहर करीब १ बजे सगुन अपना गार्डन पहुंची। यहां फूल-माला से उनका स्वागत किया गया। खूब आतिशबाजी भी हुई। इस सबके बीच उस वक्त सिर्फ एक ही आवाज सुनाई दे रही थी, जीतेगी भाई जीतेगी अपनी शगुन सिंह ही जितेगी। केबिनेट मंत्री पांडेय ने शगुन की हौसला अफजाई करते हुए क्षेत्र के लोगों की रजामंदी के बाद हुड़को के अपना पार्क का नाम बदलकर परी पार्क करने की घोषणा भी कर दी। परी शगुन का निकनेम है, इसी नाम से उन्हें सभी पुकराते हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि शगुन इस पार्क में आकर डांस करती थी। उन्होने भिलाई और इस जगह का मान बढ़ाया है। इस लिए अपना पार्क का नाम उनके निक नेम परी के नाम पर कर दिया गया है। इस मौके पर लोगों ने परि को गोद में उठाकर पार्क का चक्कर भी लगाया।

यंगिस्तान ने दिया ५० हजार
परि की इस उपलब्धि पर यंगिस्तान क्लब की ओर से शगुन को ५० हजार रुपए देने की घोषणा भी की। इसके साथ ही महाराष्ट्र मंडल, गायत्री परिवार हुड़को, लायंस क्लब दुर्ग जैसे कई संगठनों के पदाधिकारी भी शगुन से मिलने पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन, पार्षद दिनेश यादव, पार्षद दिशा तुमाने भी मौजूद रहे।

भिलाई आकर की वोट अपील...
शगुन ने कहा कि मैं आपकी की बेटी हूं, यहां पर आप सभी मेरे अपने है। यहां पर मेरे अंकल हंै, कोई मेरा भाई है, कोई मेरी बहन है। आप मुझे वोट कर जरूर जिताएं। जब मैं मुंबई गई तो उतना नहीं घुम पाई। पर जब भी कहीं जाती हूं। पर जब भी कहीं भी जाती हूं अपने शहर को बहुत मिस करती हूं। मेरे भिलाई जैसा शहर कहीं नहीं। बता दें कि सुपर डांसर-२ के जज अनुराग बसु भी भिलाई के ही हैं।

ये भी पढ़ें

image