27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलकीत सिंह हत्याकांड में सुलह, पीडि़त परिवार को 10 लाख

एक सदस्य को संविदा नौकरी, बच्चों को मुफ्त शिक्षा,

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Sep 18, 2023

मलकीत सिंह हत्याकांड में सुलह, पीडि़त परिवार को 10 लाख

मलकीत सिंह हत्याकांड में सुलह, पीडि़त परिवार को 10 लाख

भिलाई. मलकीत सिंह हत्याकांड में खुर्सीपार थाना के सामने 58 घंटे तक चले, लगातार प्रदर्शन के बाद आखिर सुलह हो गई है। सिख समाज, परिवार व जिला प्रशासन की मौजूदगी में चर्चा हुई। अंत में तय हुआ कि पीडि़त परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा के तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में संविदा नौकरी व बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। परिवार के राजी हो जाने के बाद, खुर्सीपार थाना के सामने चल रहा प्रदर्शन भी समाप्त हो गया।

खुर्सीपार समेत भिलाई में दिखा बंद का असर
मलकीत सिंह हत्याकांड को लेकर सोमवार को सिख समाज ने बंद बुलाया था। इसका असर खुर्सीपार समेत भिलाई में देखने को मिला। पावर हाउस, आकाश गंगा और सुपेला में भी दुकानें दोपहर तक बंद रही। भारतीय जनता पार्टी ने बंद का समर्थन किया। इसी तरह से स्टील सिटी ऑफ चेंबर, भिलाई भी पीडि़त परिवार की मांग के हक में खड़े नजर आया। वहीं मौके पर पहुंचे समाज के लोगों ने बताया कि इसकी भरपाई कभी भी नहीं हो सकती है। इसका दंश परिवार को जीवनभर सहना होगा।

प्रदर्शनकारियों ने निकाली रैली
15 सितंबर की रात में मलकीत के साथ मारपीट हुई, उसे पहले भिलाई के एक निजी अस्पताल और बाद में रायपुर रेफर किए। जहां 16 सितंबर की अलसुबह उसने दम तोड़ दिया। तब से विभिन्न मांगों के साथ प्रदर्शन जारी है। समाज प्रमुखों और पूर्व विस अध्यक्ष के प्रेमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाली। यह रैली खुर्सीपार मार्केट, रामचंद्रन होटल, एमपीआर रोड, श्री राम चौक, राकेश होटल होते हुए खुर्सीपार गेट से वापस धरना स्थल पहुंचे। प्रदर्शन में समाज के अलावा मुरली अग्रवाल, जयशंकर चौधरी समेत भाजपा के नेता शामिल थे।

किया गया सांकेतिक चक्काजाम
प्रदर्शन स्थल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग में करीब 30 मिनट के लिए सांकेतिक चक्का जाम किए। सर्विस रोड पहले ही बंद है। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर रायपुर से दुर्ग आने वाले वाहनों को कैनाल रोड से निकाला गया। इसी तरह से दुर्ग से रायपुर जाने वाले वाहनों को भी कैनाल रोड, खुर्सीपार से यातायात पुलिस ने निकाला। तब कहीं जाकर राहगीर अपने गंतव्य तक पहुंच पाए। पुलिस ने समझाइश देकर राष्ट्रीय राजमार्ग से लोगों को हटाया। तब जाकर यातायात व्यवस्था बहाल हुई।

भाजपा ने किया समर्थन
भारतीय जनता पार्टी, भिलाई ने भी बंद का समर्थन किया। पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने छत्तीसगढ़ सिख पंचायत ने दुर्ग-भिलाई बंद का आह्वान किया। इसमें भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई के अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया के नेतृत्व में भिलाई दुर्ग बंद को सफल बनाने में सुपेला मंडल के अध्यक्ष रूप राम साहू, नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, शारदा गुप्ता, महेश वर्मा, स्वीटी कौशिक, प्रवीण पांडे, मदन सेन, गीता विश्वकर्मा, सरला आचार्य, दीपक भोंडेकर, के साहनी, उत्तम श्रीरांगे, रवि निगम, राजेश, धनेश्वर साहू, प्रदीप साहू, आनंद श्रीवास्तव, पुष्प लता कर, किशन साहू, रामचंद्र साहू, हरिओम चौहान, सूरज मौजूद थे। यह टीम दुकानों को बंद करवाने के लिए वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के मार्केटो में निकली थी।