
Bhilai News: कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को फसल मेें हुए नुकसान रकबा के हिसाब से मुआवजा राशि दिए जाने की कार्यवाही करने को कहा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत रूहा में चने की फसल खराब हो जाने के कारण कृषकों को मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया।
उद्यानिकी फसलों के लिए टोल फ्री नंबर: बारिश के चलते जितने भी किसानों के फसलों को नुकसान हुआ है, वे अपने नुकसान की जानकारी बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर 1800-419-0344 में दे सकते हैं। किसान का नाम, फसल का नाम, जिले एवं ग्राम का नाम, खसरा नंबर एवं रकबा आदि बताकर किसान सूचना दर्ज करा सकते है। बीमा कंपनी द्वारा 7 दिवस के भीतर प्रभावित कृषकों के आंकड़ों का सत्यापन योजना के वेबपोर्टल में किया जाएगा। बीमा कंपनी द्वारा क्षति आंकलन रिपोर्ट प्राप्त होने के 15 दिवस के भीतर क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया जाएगा।
Published on:
21 Mar 2024 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
