
भिलाई और रिसाली निगम के बीच संसाधनों का हुआ बंटवारा
भिलाई.नगर पालिक निगम भिलाई एवं नवगठित नगर पालिक निगम रिसाली के बीच चल-अचल संपत्तियों का बंटवारा के साथ अधिकारी कर्मचारियों का पदस्थापना भी शुरू हो गया है। भिलाई निगम कमिश्नर ऋतुराज रघुवंशी ने लेखापाल सहित छह कर्मचारियों की पदस्थापना आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक ऐमन चंद्राकर रिसाली निगम के लेखापाल होंगे। जोन-4 शिवाजी नगर में पदस्थ तकनीकी सहायक अशोक कश्यप को आयुक्त का स्टेनो बनाया है। स्थापना शाखा में पदस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटर ओंकार यादव को स्थापना विभाग में पदस्थ किया है। संपतिकर विभाग से देवराज सिंह राजपूत को सहायक राजस्व निरीक्षक और स्वास्थ्य विभाग से स्वच्छता निरीक्षक अमित चंद्राकर का स्थानांतरण किया गया है।
पहले पदस्थ रिसाली में ही करेंगे काम
शासन के आदेश के मुताबिक रिसाली निगम में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को रिसाली निगम के गठन से पहले पदस्थ अधिकारी कर्मचारी फिलहाल वहीं काम करेंगे। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने कार्यों में तेजी लाने के लिए कार्यरत कर्मचारियों को अस्थायी रूप से रिसाली में पदस्थ करने कहा गया है।
आयुक्त को सौंपा दस्तावेज
रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे को वार्ड 39 पुरैना की मूलभूत एवं परिसंपत्तियों के दस्तावेज सौंपा गया। भिलाई निगम से 24105 आवास की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने आयुक्त को रिसाली निगम क्षेत्र में 19597 आवास की आईडी जारी होने की जानकारी दी।1464 व्यावसायिक,1087 आवासीय सह व्यावसायिक और 4974 अन्य आवास का संपत्तिकर विभाग से आईडी जारी होना बताया। इसके अलावा शासकीय स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की सीआर बुक और पदस्थापना, वाहनों के दस्तावेज उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर उपायुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता सत्येंद्र सिंह, जोन आयुक्त रमाकांत साहू, कार्यपालन अभियंता आरके साहू, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक अभियंता बीके सिंह, सचिव जीवन वर्मा, विष्णु चंद्राकर, वाई राजेंद्र राव मौजूद रहे।
इन संसाधनों को किया हैंडओवर
संसाधनों की सूची
हैंडपंप- 380
पावर पंप- 57
पंप हाउस- 25
पंप हाउस गुमटी-0
पानी टंकी - 1
स्टील की टंकी-0
हाइडे्रन- 4
सिटेंक्स की टंकी- 7
स्टैंड पोस्ट की संख्या निजी-3771
स्टैंड पोस्ट की संख्या सार्वजनिक-684
पाइप लाइन-35656 मीटर
बिजली के खंभे- 5944
नाली की कुल लंबाई - 43959 किलोमीटर
बीटी रोड- 75.6 किलोमीटर
डब्ल्यूबीएम रोड -26.53 किलोमीटर
सीसी रोड- 80.38 किलोमीटर
स्कूल भवन- 20
पशु चिकित्सालय- 2
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द-11
मुक्तिधाम - 4
सांस्कृतिक मंच-48
सांस्कृतिक भवन-17
मंगल भवन-11
आंगनबाड़ी-29
जोन कार्यालय-2
बस स्टैंड-4
कुआं- 4
तालाब- 7
शासकीय उचित मूल्य की दुकान- 8
Published on:
06 Feb 2020 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
