16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिसाली शहर सरकार का विस्तार, आठ पार्षदों को मिली MIC में जिम्मेदारी, मेयर ने पूर्व एल्डरमेन पर दिखाया भरोसा

आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग के प्रभारी इस्पात नगर के पार्षद एवं पूर्व एल्डमेरन रहे अनुप डे होंगे। इसी तरह शिक्षा खेलकूद तथा युवा कल्याण विभाग प्रभारी मरोदा सेक्टर पश्चिम के युवा पार्षद सनीर साहू को दी गई।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Jan 13, 2022

रिसाली शहर सरकार का विस्तार, आठ पार्षदों को मिली MIC में जिम्मेदारी, मेयर ने पूर्व एल्डरमेन पर दिखाया भरोसा

रिसाली शहर सरकार का विस्तार, आठ पार्षदों को मिली MIC में जिम्मेदारी, मेयर ने पूर्व एल्डरमेन पर दिखाया भरोसा

भिलाई. रिसाली की महापौर शशि सिन्हा ने मेयर इन काउंसिल का गठन किया। निगम के 8 पार्षदों को कार्यभार सौंपते हुए उन्होंने अपनी शहर सरकार का विस्तार किया। मेयर इन काउंसिल में उन्होंने पुराने पार्षदों के साथ नए चेहरों को शामिल किया है। उन्होंने परिषद में जलकार्य विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी रिसाली सेक्टर पश्चिम के वरिष्ठ पार्षद चंद्रभान सिंह ठाकुर को दी है। वहीं स्वास्थ्य एवं चिकित्सा एवं स्वच्छता विभाग की कमान नेवई भाठा के पार्षद गोविन्द चतुर्वेदी संभालेंगे। राजस्व, बाजार एवं वाहन विभाग के प्रभारी विलास राव बोरकर होंगे।

पूर्व एल्डरमेन को मिली लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी
आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग के प्रभारी इस्पात नगर के पार्षद एवं पूर्व एल्डमेरन रहे अनुप डे होंगे। इसी तरह शिक्षा खेलकूद तथा युवा कल्याण विभाग प्रभारी मरोदा सेक्टर पश्चिम के युवा पार्षद सनीर साहू को दी गई। पुनर्वास एवं नगर नियोजन उद्यानिकी व संचार विभाग प्रभारी नेवई बस्ती पूर्व के पार्षद परमेश्वर कुमार, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं विद्युत विभाग प्रभारी विजय चौक स्टेशन मरोदा की पार्षद सोनिया देवांगन होगी। महिला बाल विकास एवं सामाज कल्याण तथा आजीविका विभाग प्रभारी मौहारी भाठा क्षेत्र की पार्षद ईश्वरी साहू होंगी।

सीमा को यहां भी जगह नहीं
वार्ड 28 की पार्षद डॉ. सीमा साहू को एमआईसी में भी जगह नहीं मिली। चुनाव जीतने के बाद मेयर पद की प्रबल दावेदार मानी जा रही सीमा, शशि सिन्हा के महापौर चुने जाने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के सामने भावुक हो गई थीं। माना जा रहा था कि उन्हें एमआईसी में जिम्मेदारी दी जा सकती है, लेकिन उन्हें एमआइसी में भी शामिल नहीं किया जाना चर्चा का विषय रहा। वहीं पहली बार जीतकर आए युवा पार्षद सनीर साहू को एमआइसी में जगह मिलना सीनियर पार्षदों को भी रास नहीं आ रहा है।