
बीएसपी कर्मियों के लिए जोखिम भरी राह, प्रतिबंधित समय में भी दौड़ रहे भारी वाहन
भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के मेनगेट व फॉरेस्ट एवेन्यू में भारी वाहनों को 24 घंटे दौड़ाने की अनुमति नहीं है। यहां कर्मियों को जिस वक्त ड्यूटी के लिए प्लांट जाना होता है। उस समय भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहता है। इसको लेकर बीएसपी ने जगह-जगह सांकेतिक बोर्ड लगा रखा है। बावजूद इसके भारी वाहन प्रतिबंधित समय में दौड़ लगा रहे हैं। भारी वाहनों की जद में आने से कई बार बीएसपी ड्यूटी जा रहे नियमित और ठेका श्रमिक घायल हो चुके हैं। सीटू के पदाधिकारियों ने तो भारी वाहनों को रोककर चक्का जाम भी किया था।
पुलिस सहायता केंद्र में लटका रहता है ताला
भट्ठी पुलिस ने बोरिया गेट पर पुलिस सहायता केंद्र के खोल रखा है। इससे चौक में भारी वाहनों को कंट्रेल में रखा जा सके। पुलिस सहायता केंद्र की जरूरत उस वक्त अधिक होती है, जब प्लांट से कर्मी ड्यूटी से छूटकर घर जाते हैं या ड्यूटी के लिए आते हैं। ऐसे समय में भी सहायता केंद्र में ताला लटका रहता है।
मेनगेट रास्ते में 24 घंटे खड़े रहते हैं भारी वाहन
बीएसपी के मेनगेट जाने वाले रास्ते में 24 घंटे भारी वाहन खड़े रहते हैं। यह प्रतिबंधित एरिया है। यहां भारी वाहनों को खड़ी रखने की अनुमति नहीं है। रात के वक्त इन वाहनों की वजह से हादसा होने की आशंका रहती है। बीएसपी प्रबंधन इसके बाद भी वाहनों को यहां से नहीं हटवा रहा है।
जाम से मुक्ति पाने हटाया गया था चाइना मार्केट
बीएसपी के बोरिया गेट से चाइना मार्केट को हटाने के पीछे वजह भी इस रास्ते में जाम लगना ही था। एक ओर सुरक्षा का मसला था, दूसरी ओर सड़क में दुकान व वाहनों से लगने वाला जाम था। संयंत्र कर्मचारियों को सड़क जाम होने से ड्यूटी वक्त में पहुंचना मुश्किल हो रहा था। यहा फिर एक बार पहले जैसे हालात बन रहे हैं। भारी वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था है, फिर भी सड़क पर ही भारी वाहन कतार में खड़े हो जाते हैं।
Published on:
25 May 2023 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
