
चंद मिनटों में उजड़ गई दुनिया, बेकाबू ट्रक की चपेट में आ कर बीएड छात्रा की मौत, एक की हालत गंभीर
Bhilai Road Accident: भिलाई. पुलगांव थाना अंर्तगत ट्रक की चपेट में आने से प्री-बीएड छात्रा की मौत हो गई। बाइक चालक घायल हो गया। अनियंत्रित ट्रक की चपेट में चार वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। चालक को गिरफ्तार कर थाना ले गई।
Bhilai Road Accident: पुलगांव थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात करीब 8.05 बजे पोटिया की घटना है। महाराजा चौक की तरफ से ट्रक चालक आ रहा था। उसी बीच ट्रक का ब्रेक और कल्च फेल हो गया। चालक ट्रक को रोक नहीं पा रहा था। बेकाबू ट्रक शराब भट्टी की ओर जा रहा था।
Bhilai Road Accident: जहां भीड़ थी। चालक ने बचाने की कोशिश की। इधर उसी समय बालोद निवासी ज्योति साहू प्री बीएड परीक्षा देने आई थी। अपने रिसतेदार के साथ बाइक सवार होकर घर जा रही थी। पोटिया के पास ट्रक के पिछले पहिया की चपेट में आ गई। मौके पर मौत हो गई। वही ब्राईक चालक दूर जा गिरा। इस हादसे मे उसका पैर फ्ैकचर हो गया ।
गैरेज में खड़ी गाड़ियों से टकराया
Bhilai Road Accident: पुलिस ने बताया कि गनीमत इतनी रही कि चालक ने शराब भट्ठी की तरफ गाड़ी को जाने से बचाया, वरना शराब के लिए लाइन में खड़े लोग और गैरेज में काम कर रहे मैकेनिक चपेट आ सकते थे। फिर भी गैरेज में आई दो कार और दो बाइक को क्षतिग्रस्त करते हुए ट्रक को सीधे बिजली के पोल में जाकर भिड़ा दिया।
Published on:
24 Jun 2023 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
