
Raod Accident : अंधेरी सड़क में सांड से टकराया बाइक सवार, दोनों की मौत
भिलाई . सड़क पर बैठे मवेशियों की वजह से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीण अहेरी के पास बाइक सवार एक युवक सांड से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थोड़ी देर बाद सांड ने भी दमतोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम किया और शव परिजनों को सौप दिया।
नंदिनी टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात 9.30 बजे बिरेभाट निवासी लक्की टंडन (19 वर्ष) बाइक पर सवार होकर पेट्रोल भरवाने अहेरी पेट्रोल पंप डलवाने जा रहा था। रात में अंधेरा होने से वह अहेरी चौक पर खड़े सांड से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी दोनों की मौत हो गई। आस पास के लोगों ने देखा तो तत्काल डायल 112 को बुलवाया। लक्की को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसे नहीं बचा सके। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हाइकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है कि सड़क पर मवेशी नहीं होनी चाहिए। सड़क पर मवेशियों से टकराने से मौत के मामले में रिटपिटिशन लगा सकते हैं। थाने में एफआईआर की कापी और दुर्घटना किस वजह से हुई, ये दोनों कापी के साथ हाइकोर्ट में याचिका लगा सकते है। इसके अलावा इंश्योरेंस और लाइसेंस है तो ट्रीब्यूनल में भी लगाया जा सकता है।
अमित सोनीहाईकोर्ट अधिवक्ता
10 दिन पहले मालवीय नगर चौक के पास हुई कार दुर्घटना में घायल बोरसी कॉलोनी निवासी दिनेश सिंह उर्फ टिंकू पिता रामनारायण सिंह की रायपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक 2 जुलाई की देर रात पार्टी मना कर लौट रहे थे। बस से उनकी कार की टक्कर हुई और पेड़ से जाकर टकरा गई। कार में सेक्टर-7 निवासी मुकेश कुमार सिंह, ओम प्रकाश, दिनेश सिंह, सोमेश ,अशरफ अली आदि सवार होकर घर लौट रहे थे। घटना के दिन कार मे सवार सीआईएसफ का पूर्व जवान मुकेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी।
घायल युवक ओमप्रकाश की इलाज के बीच मौत गई थी। बाकी युवकों की स्थिति समान्य है।
निकायों से मांगी जानकारी
कोर्ट की तरफ से मांगी गई जानकारी के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी नगरीय निकायों को 6 जुलाई को पत्र जारी कर 7 जुलाई तक नौ बिंदुओं पर जानकारी मांगी।
साथ ही कहा कि हर 15 दिन में यह जानकारी भेजते रहें। पत्र के अनुसार, साल भर में निकाय ने कितने आवारा पशु सड़क से हटाए हैं, कितना जुर्माना वसूला है, कितने गौठान हैं, कितने कांजी हाउस हैं, काऊ कैचर कितने हैं आदि की जानकारी देनी थी। कितने डेयरी हैं, सालभर चारे पर कितना खर्च किया, कांजी हाऊस/ शहरी गौठान पर कितना खर्च, कितने पशुओं को रेडियम पट्टी पहनाया गया।
Published on:
14 Jul 2023 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
