23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोनाकाल में मास्क पहनकर लूट, पता पूछने के बहाने बाइक सवारों ने युवक को रोका और गले में टिका दिया चाकू

पता पूछने के बहाने चाकू की नोक पर युवक को लूटने का मामला सामने आया है। घटना जामुल थाना क्षेत्र की है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Jan 16, 2022

कोरोनाकाल में मास्क पहनकर लूट, पता पूछने के बहाने बाइक सवारों ने युवक को रोका और गले में टिका दिया चाकू

कोरोनाकाल में मास्क पहनकर लूट, पता पूछने के बहाने बाइक सवारों ने युवक को रोका और गले में टिका दिया चाकू

भिलाई. पता पूछने के बहाने चाकू की नोक पर युवक को लूटने का मामला सामने आया है। घटना जामुल थाना क्षेत्र की है। बासिन चौक पर पानठेला चलाने वाले जितेन्द्र गायकवाड़ लूट का शिकार हो गया। रात को पानठेला बंदकर दिनभर की कमाई को लेकर साइकिल से घर खेदामारा जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे पता पूछने के बहाने रोक लिया। चाकू की टिकाकर उसके साथ मारपीट किया। इसके बाद उसके जेब से 2 हजार रुपए लूटकर भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 394 के तहत जुर्म दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।

मास्क पहनकर घटना को दिया अंजाम
जामुल टीआई गौरव पांडेय ने बताया कि घटना शुक्रवार रात 9.15 बजे की है। ग्राम खेदामारा निवासी जितेंद्र गायकवाड़, पिता पुराणिक गायकवाड़ (36 वर्ष) ने शिकायत की। जिस पर मामला दर्ज किया गया है। रात में ही आरोपियों की खोजबीन की, लेकिन उनका पता नहीं चला। पीडि़त जितेंद्र ने बताया कि वारदात के समय तीनों बदमाश मास्क पहने हुए थे। इसलिए उन्हें सही से देख नहीं पाया। फिर भी देखेगा तो पहचान जाएगा।

बाइक सवार पुलिया से टकरा नहर में गिरा, पानी में डूबने से हुई मौत
दुर्ग के ग्राम पोटिया नहर की पुलिया से 24 वर्षीय युवक भेड़सर गांव निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू ठाकुर पिता स्व. अजीत ठाकुर (24 वर्ष) की बाइक टकरा गई। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि पुलिया से टकराते हुए नहर में जा गिरी। वह पानी में बेहोश पड़ा हुआ था। इस बीच काफी मात्रा में पानी पी गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने युवक को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद बोरी पुलिस ने मृतक युवक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला को जांच में लिया है। बोरी थाना पुलिस ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सीधे नहर के पानी में जा गिरा। उसे गंभीर चोट आई जिससे वह पानी से उठ नहीं सका।

डायल 112 की मदद से युवक को पानी से निकाला गया
लिटिया सेमरिया पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना काफ ी देर से मिली। रात 1 बजे के करीब भेड़सर निवासी कमलेश ठाकुर ने सूचना दी। उसके मौसी का लड़का शेखर ठाकुर ने उसे फ ोन करके बताया कि उसका भाई जितेन्द्र ठाकुर ग्राम पोटिया नहर पुल पर गिर गया है। जिसकी मृत्यु हो गई है। सूचना मिलते ही उसने गांव के सरपंच सागर देशमुख व दुर्गेश देशमुख को दी। सभी एक साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि डायल 112 वाले मेरे भाई को नहर से निकालकर रोड किनारे रखे थे।

मृतक ने नहीं पहना था हेलमेट
पुलिस ने बताया कि जितेन्द्र हेलमेट नहीं पहना था। यदि वह हेलमेट पहने होता तो सिर में चोट नहीं लगती और वह बच सकता था। पानी में बेहोश नहीं होता और नहर से खुद निकल सकता था।