
वोटिंग से पहले रिसाली निगम में शराब से भरी कार को लेकर जमकर हंगामा, आधी रात को ग्रामीणों ने बुलाई पुलिस, फिर...
भिलाई. निकाय चुनाव में प्रचार के साथ अब शराब बांटने का भी खेल शुरु हो गया है। दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम क्षेत्र के डुडेरा वार्ड में शराब से लोड कार को लेकर रातभर हंगामा चलता रहा। ग्रामीणों का कहना है कि गाड़ी गांव में आई थी, लेकिन जब उसे लोगों ने देख लिया तो ड्राइवर गाड़ी समेत भाग गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की टीम पहुंची थी, लेकिन खानापूर्ति कर लौट गई। ग्रामीण गाडिय़ों का नंबर नोट नहीं कर पाए।
टीआई ने कहा हम गए थे पर वहां कुछ नहीं मिला
उतई टीआई नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10.30 बजे सूचना मिली थी। टीम के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन गाड़ी नहीं मिली। सूचना देने वाला एक प्रत्याशी दुर्गेश साहू से गाड़ी नंबर और फुटेज की मांग की, लेकिन मुहैय्या नहीं करा पाया। जबरन का होहल्ला किया जा रहा था। घटना स्थल की जांच कर लौट आए।
पूर्व एल्डरमैन के घर के पास उतारी गई शराब, पुलिस ने नहीं की जांच
वार्ड के भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश का आरोप है कि जोरातराई शराब भ_ी बंद हो चुकी थी। रात करीब 10.30 बजे उसे खुलवाया गया। वहां से करीब 30 पेटी शराब एसयूवी कार में भर कर तरूण बंजारे के घर में उतारा जा रहा था। जैसे ही उस कार के पास पहुंचे तो कार के ड्राइवर तेजी से गड़ी समेत भाग निकला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। साथ ही गाड़ी का पीछा किया लेकिन कार तेजी से भाग गई। टीआई नवी मोनिका पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी गई। उनके मोबाइल पर मंत्री पुत्र जितेन्द्र साहू का फोन आया था। इसके बाद पुलिस मिनी माता चौक से लौट गई। न शराब भ_ी की सीसीटीवी कैमरा देखा न तरुण बंजारे के मकान को चेक किया।
यह निराधार आरोप है
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव जितेन्द्र साहू ने कहा कि घटना की हमें कोई जानकारी नहीं है। आरोप लगाने वाले कुछ भी आरोप लगा सकते हैं। ऐसी घटना और दुर्घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह आरोप निराधार है। एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर ने बताया कि सूचना पर उतई टीम को भेजा था। मौके पर कुछ भी नहीं मिला। रात हो गई थी। इस वजह से सीसीटीवी कैमरे को चेक नहीं कर सके। दूसरे दिन उन्होंने कोई आपत्ति ही दर्ज नहीं कराई। रात में जहां-जहां बताया उसकी जांच की गई। अब बढ़ा-चढ़ा कर बोले तो उसके लिए कुछ नहीं किया जा सकता।
Published on:
16 Dec 2021 08:49 am
