
कर्मचारियों को मिलेगा वेतन समझौते का एरियर, ओपन एंडेड पे स्केल भी
भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र में मान्यता यूनियन के चुनाव से पहले इंटक के राष्ट्रीय नेताओं और एनजेसीएस में कोर ग्रुप के सदस्यों ने बड़ा दावा किया है। बीएसपी सहित सेल के समस्त कर्मचारियों की दो प्रमुख मांगें वेतन समझौते का एरियर और ओपन एंडेड पे स्केल होने की बात कही है।
इंटक से संबद्ध स्टील एंप्लाइज यूनियन की बैठक में पहुंचे यूनियन के सभी बड़े नेताओं ने बढ़-चढ़कर दावे किए। एनजेसीएस के कोर ग्रुप के सदस्य बीएन चौबे ने कहा कि 1 जनवरी 2017 से लंबित वेतन समझौते को बहुत जल्द पूर्ण रूप दिया जाएगा। इसके लिए फूल एनजेसीएस की बैठक बुलाई जाएगी। वेतन समझौते का एमओयू करते समय सेल प्रबंधन से वार्ता में तय हुआ था की 39 महीने के एरियर की राशि दी जाएगी। कर्मचारियों की मंशा के अनुरूप सेल प्रबंधन से जल्द ही एरियर की राशि दिलवाई जाएगी
एनजेसीएस के कोर ग्रुप के ही दूसरे सदस्य हरजीत सिंह ने कहा की बैठक में मांग रखी गई थी कि एस-11 ग्रेड का अंतिम बेसिक 1,16,950 रुपए का स्केल बनाया जाए जिससे सभी कर्मचारियों को दिसंबर 2026 तक 3 फीसदी इंक्रीमेंट मिल सके। राष्ट्रीय वरिष्ठ सचिव एवं मध्य प्रदेश इंटक के अध्यक्ष आरडी त्रिपाठी ने कहा कि कर्मचारियों को मोटर, मोबाइल एवं बड़े मकान, सोने का सिक्का और सेल पेंशन स्कीम यह इंटक यूनियन की देन है।
यूनियन चुनाव को लेकर बनाई रणनीति
इसके पूर्व संजय सिंह के पांचवीं बार छत्तीसगढ़ इंटक के अध्यक्ष बनने पर सम्मान किया गया। मेटल एंड माइंस फेडरेशन के महासचिव रघुनाथ पांडे, छत्तीसगढ़ यूथ इंटक के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने स्टील के क्षेत्र में श्रमिक हितों के लिए किए जाने वाले, कार्यों एवं भिलाई इस्पात संयंत्र में मान्यता चुनाव पर चर्चा की। महासचिव एसके बघेल ने कहा कि नाइट शिफ्ट एलाउंस एवं वेतन समझौते के बचे हुए अन्य मुद्दों का भी जल्द समाधान कर लिया जाएगा। संचालन अतिरिक्त महासचिव संजय कुमार साहू व आभार प्रदर्शन चंद्रशेखर सिंह ने किया
Published on:
14 Mar 2022 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
