20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50+ एज में छत्तीसगढ़ की सविता दूसरी बार करेगी माउंट एवरेस्ट फतह, देश की टॉप 10 पर्वतारोही में चयन, बनी ट्रांस हिमालयन का हिस्सा

महिला ट्रांस हिमालयन अभियान जिसमें सभी पर्वतारोही महिलाएं शामिल हैं, के तहत अरुणाचल से काराकोरम तक हिमालय के 4,977 किलोमीटर की यात्रा तय की जाएगी।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Feb 23, 2022

50+ एज में छत्तीसगढ़ की सविता दूसरी बार करेगी माउंट एवरेस्ट फतह, देश की टॉप 10 पर्वतारोही में चयन, बनी ट्रांस हिमालयन का हिस्सा

50+ एज में छत्तीसगढ़ की सविता दूसरी बार करेगी माउंट एवरेस्ट फतह, देश की टॉप 10 पर्वतारोही में चयन, बनी ट्रांस हिमालयन का हिस्सा

भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai steel Plant) की कार्मिक व एवरेस्ट विजेता सविता धापवाल, महिला ट्रांस हिमालयन अभियान के तहत जल्द ही ऐसे महान पर्वतारोहियों के साथ होंगी, जिसमें माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली भारत की पहली महिला पर्वतारोही बछेंद्री पाल जैसे व्यक्तित्व शामिल हैं। महिला ट्रांस हिमालयन अभियान जिसमें सभी पर्वतारोही महिलाएं शामिल हैं, के तहत अरुणाचल से काराकोरम तक हिमालय के 4,977 किलोमीटर की यात्रा तय की जाएगी। भिलाई स्टील प्लांट में ओलंपियन सहित कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जो बीएसपी के खाते में रहे हैं और कुछ आज भी हैं। उनमें से एक, सविता धापवाल ने पूरी तरह से एक अलग रास्ता चुना। उन्होंने एक कठिन, चुनौतीपूर्ण, साहसिक और खतरनाक खेल, पर्वतारोहण को अपनाया।

फिट इंडिया मूवमेंट ने दिया मौका
दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को 1993 में फतह करने के बाद धापवाल, अब पचास से अधिक आयु की हैं, उनमें अभी भी पहाड़ों में ट्रेकिंग करने का उत्साह व साहस रखती हैं। फिट इंडिया मूवमेंट के साथ हाथ मिलाते हुए टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) द्वारा फिटञ्च50+ महिला ट्रांस हिमालयन अभियान की शुरूआत करने जा रही है। उसने सविता को एक नया अवसर दिया है जिसकी उन्हें तलाश थी। इस अभियान की शुरूआत 8 मार्च 2022 से की जाएगी। वर्तमान में सविता बीएसपी के इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल, सेक्टर 6 में लेक्चरर पद पर कार्यरत है।

भारत के 10 सर्वोच्च पर्वतारोही महिलाओं में सविता का चयन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यह अभियान फिटनेस का एक उपहार साबित होगा। पर्वतारोही और पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित बछेंद्री पाल के नेतृत्व में 50 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिला प्रतिभागियों के लिए यह अनूठा अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। बछेंद्री ने इस अभियान के संदर्भ में सेल चेयरमैन सोमा मण्डल को जानकारी देते हुए पत्र लिखा कि सविता धापवाल का चयन भारत के विभिन्न प्रदेशों से चयनित 10 सर्वोच्च पर्वतारोही महिलाओं में किया गया है।