
स्कूल के बस ड्राइवर ने 11 वीं की छात्रा का बनाया अश्लील वीडियो, वायरल की धमकी देकर करने लगा ब्लैकमेल
भिलाई. 11वीं की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर उसे पहले रुपए ऐंठने फिर घर आकर धमकाने का मामले सामना आया। रविवार को आरोपी बस ड्राइवर नाबालिग को धमकाने उसके घर तक पहुंच गया। जिसके बाद परिजनों ने घटना की शिकायत स्मृति नगर चौकी में की है। पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ छेडख़ानी, उगाही, धमकाने और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बस ड्राइवर नाबालिग छात्रा के स्कूल का ही है। उसने छात्रा भरोसा जीतकर उसका अश्लील वीडियो बनाया है। जिसे इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे की उगाही करता था। पिछले एक साल नाबालिग परेशान है।
एक साल पहले घर से चुराकर दिए थे पैसे
पुलिस ने बताया कि वीडियो वायरल होने की धमकी से घबराई नाबालिग छात्रा ने करीब साल भर पहले आरोपी को अपने घर से 10 हजार रुपए चोरी करके दिए थे। इसके बाद आरोपी और 10 हजार रुपए की मांग रहा था। रविवार की शाम को आरोपी छात्रा के घर पर पहुंच गया। छात्रा ने शोर मचाया तो उसके घर वाले वहां पहुंचे। घर वालों को देखकर आरोपी वहां से फरार हो गया। इसके बाद ये मामला स्मृति नगर चौकी पहुंचा।
खुर्सीपार निवासी आरोपी बस ड्राइवर टी शंकर राव पीडि़त छात्रा के स्कूल में बस चलाने का काम करता था। छात्रा को आरोपी ही स्कूल लाता और वापस घर छोड़ता था। दोनों के बीच इसी दौरान जान-पहचान बढ़ी। भरोसा जीतकर आरोपी ने छात्रा से उसका अश्लील वीडियो ले लिया था और उसी के आधार पर उसे ब्लैकमेल करने शुरू किया। आरोपी उसे धमकी देता था कि यदि वो उसे रुपए नहीं देगी तो उसका वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर देगा।
Published on:
03 Jan 2021 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
