16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोनाकाल में इस बार घर बैठे स्कूली छात्र देंगे ऑनलाइन ओलंपियाड परीक्षा, 15 दिन पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन

स्कूली छात्रों के लिए इस बार ऑनलाइन ओलिंपियाड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसकी घोषणा साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन ने की है। छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देख यह निर्णय लिया गया है। ह

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Oct 27, 2020

कोरोनाकाल में इस बार घर बैठे स्कूली छात्र देंगे ऑनलाइन ओलंपियाड परीक्षा, 15 दिन पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन

कोरोनाकाल में इस बार घर बैठे स्कूली छात्र देंगे ऑनलाइन ओलंपियाड परीक्षा, 15 दिन पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन

भिलाई. स्कूली छात्रों के लिए इस बार ऑनलाइन ओलिंपियाड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसकी घोषणा साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन ने की है। छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देख यह निर्णय लिया गया है। हर साल भारत और अन्य देशों के लाखों छात्र एसओएफ ओलंपियाड परीक्षाओं में शामिल होते हंै। पिछले साल भिलाई से लगभग 32 हजार छात्रों ने कक्षा एक से बारह तक ओलंपियाड परीक्षा दी थी। एसओएफ इस साल चार ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन करेगा, जिसमें एसओएफ इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड, एसओएफ इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड, एसओएफ नेशनल साइंस ओलंपियाड और एसओएफ इंटरनेशनल गणित ओलंपियाड शामिल हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। छात्र प्रत्येक परीक्षा की तिथि से 15 दिन पहले तक एसओएफ की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं। यह परीक्षाएं नवंबर से शुरू हो जाएंगी।

मिलेगी स्कॉलरशिप
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक महाबीर सिंह ने कहा कि एसओएफ ने ऑनलाइन परीक्षा करने के लिए एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन से भागीदारी की है, उन्होंने कहा कि परीक्षा की अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रिमोट प्रॉक्टरिंग, परीक्षा की वीडियो रिकॉर्डिंग और अन्य विभिन्न उपकरणों का व्यापक उपयोग किया जाएगा। इसमें सफल छात्रों को एसओएफ की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विजेता स्कूलों और छात्रों को पुरस्कार और छात्रवृत्ति दी जाती है।