scriptअब साइंस कॉलेज के विद्यार्थी बीए में पढ़ेंगे लॉ, इसी साल से चुन सकेंगे विषय, उच्च शिक्षा विभाग से मिली मंजूरी | Science college Durg students will study law in BA | Patrika News
भिलाई

अब साइंस कॉलेज के विद्यार्थी बीए में पढ़ेंगे लॉ, इसी साल से चुन सकेंगे विषय, उच्च शिक्षा विभाग से मिली मंजूरी

दुर्ग साइंस कॉलेज सहित प्रदेश के 11 कॉलेजों को यह विषय कराने की इजाजत मिली है। इसी साल से साइंस कॉलेज में विद्यार्थियों को इस विषय की पढ़ाई कराई जाएगी।

भिलाईAug 07, 2021 / 06:27 pm

Dakshi Sahu

अब साइंस कॉलेज के विद्यार्थी बीए में पढ़ेंगे लॉ, इसी साल से चुन सकेंगे विषय, उच्च शिक्षा विभाग से मिली मंजूरी

अब साइंस कॉलेज के विद्यार्थी बीए में पढ़ेंगे लॉ, इसी साल से चुन सकेंगे विषय, उच्च शिक्षा विभाग से मिली मंजूरी

भिलाई. दुर्ग साइंस कॉलेज में इस साल बीए में प्रवेश ले रहे विद्यार्थी अब एक विषय लॉ (विधि) की पढ़ाई भी कर सकेंगे। जिस तरह से अभी बीए के तीन विषयों में राजनीतिशास्त्र और अर्थशास्त्र जैसे विषय चुने जाते हैं, वैसे ही एक विषय लॉ को भी चुनने का मौका मिलेगा। उच्च शिक्षा विभाग ने हाल ही में इसका आदेश जारी किया है। बीए में विधि को वैकल्पिक विषय के रूप में शुरू करने की अनुमति दी गई है। दुर्ग साइंस कॉलेज सहित प्रदेश के 11 कॉलेजों को यह विषय कराने की इजाजत मिली है। इसी साल से साइंस कॉलेज में विद्यार्थियों को इस विषय की पढ़ाई कराई जाएगी। कॉलेज ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।
कॉलेज में पहले से दो पद स्वीकृत
साइंस कॉलेज में पहले से विधि विषय के दो सहायक प्राध्यापकों की पोस्ट स्वीकृत है। करीब सात साल पहले उच्च शिक्षा विभाग से दो लॉ प्रोफेसरों की नियुक्ति साइंस कॉलेज में दी गई थी, मगर कॉलेज में विषय नहीं होने की वजह से इनको विभाग में अटैच कर दिया गया था। अब यही प्रोफेसर साइंस कॉलेज वापस लौट कर आएंगे और बीए के विद्यार्थियों को एक विषय विधि पढ़ाएंगे।
कौन बनाएगा सिलेबस
सभी ग्यारह कॉलेजों में शुरू होने वाले विधि विषय का सिलेबस केंद्रीय अध्यन मंडल ने तैयार कराया है। विद्यार्थियों को विधि में लीगल प्रोसीजर, कानून की धाराएं, न्यायालय के तौर-तरीकों को समझने का मौका मिलेगा। सामान्य विषय की तरह इसमें भी परीक्षा देनी होगी। अध्यन मंडल ने कोर्स को अप्रूव कर दिया है। जल्द ही इसको लेकर बैठक होने वाली है। दुर्ग साइंस कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह, प्राचार्य ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग ने साइंस कॉलेज को बीए के वैकल्पिक विषय में विधि पढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इस साल से विषय के चयन में विद्यार्थियों को इसे चुनने का मौका मिलेगा। कॉलेज में पहले से ही दो असिस्टेंट प्रोफेसर के पद स्वीकृत हैं। कॉलेज हेमचंद विवि से संबद्धता के लिए प्रक्रिया पूरी कर लेगा।कॉलेज की बीओएस में विवि से मनोनित एक सदस्य रहेगा।
हेमचंद विवि बनाएगा बीओएस
दुर्ग साइंस कॉलेज आटोनोमस संस्थान है, जिसकी अपनी खुद की बोर्ड ऑफ स्टडी है, जहां से कोर्स के लिए चेयरमैन, सदस्यों को मनोनीत किया जाएगा। वहीं यह कोर्स बालोद के घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय में भी शुरू हो रहा है। इसलिए यहां कोर्स का संचालन कराने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय को बीओएस का विस्तार करना होगा। विवि में पहले से ही लॉ की बीओएस मौजूद है, जिसे इस विषय की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है।
जानिए… प्रदेश में किनको मिला विषय
– शासकीय राजीव गांधी महाविद्यालय, अंबिकापुर
– शासकीय एनईएस महाविद्यालय, जशपुर नगर
– दुर्ग साइंस कॉलेज
– शासकीय टीसीएल महाविद्यालय, जांजगीर
– शासकीय पीडी पीजी महाविद्यालय, रायगढ़
– छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर
– पीजी दाऊ कल्याण सिंह महाविद्यालय, बालोदाबाजार
– बाबू छोटे लाल महाविद्यालय, धमतरी
– घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय, बालोद
– शासकीय काकतीय महाविद्यालय, जगदलपुर
– भानुप्रताप देव महाविद्यालय, कांकेर

Hindi News / Bhilai / अब साइंस कॉलेज के विद्यार्थी बीए में पढ़ेंगे लॉ, इसी साल से चुन सकेंगे विषय, उच्च शिक्षा विभाग से मिली मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो